एकाधिकार क्या है (Ekadhikar Kya Hai) कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

आज हम आपको एकाधिकार के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि एकाधिकार क्या है (Ekadhikar Kya Hai).

एकाधिकार क्या है (Ekadhikar Kya Hai):

  1. इसमें केवल एक ही फर्म होती है, अतः उद्योग एवं फर्म में कोई अन्तर नहीं होता है ।
  2. इसमें एकाधिकारी का पूर्ति पर पूर्ण नियंत्रण होता है।
  3. इसमें उद्योग में नई फर्मों प्रवेश ही नहीं कर सकतीं । अतः फर्मों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध होता है ।
  4. इसमें एकाधिकारी के वस्तु की कोई निकट स्थानापन्न वस्तु बाजार में नहीं होती है |
  5. इसमें एकाधिकारी वस्तु का मूल्य निर्धारक होता है, न कि मूल्य स्वीकार करने वाला।
  6. इसमें वस्तु का कीमत-विभेद संभव होता है ।
  7. इसमें एकाधिकारी की औसत आय व सीमांत आय अलग-अलग होती हैं । सीमांत आय रेखा, औसत आय रहती है।
  8. इसमें दीर्घकाल में असामान्य लाभ अर्जित कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े: पूर्ण प्रतियोगिता तथा अपूर्ण प्रतियोगिता में प्रमुख विशेषताएँ

Leave a Comment

error: Content is protected !!