नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट Skyfino में स्वागत है, आज हम आपको Class 2 Short Moral Stories in Hindi के बारे में जानकारी देंगे, तो बिना देरी चलिए आज का यह आर्टिकल Top 10 Moral Stories in Hindi शुरू करते है |
Class 2 Short Moral Stories in Hindi:
1. चींटी और टिड्डा की कहानी:
एक बार की बात है गर्मी के दिनों में एक चींटी अपने खाने के लिए मेहनत कर रही थी और उसके साथ ही एक आलसी टिड्डा अपने मौज में था।
जब सर्दियों का मौसम आया तो मेहनत की वजह से चींटी के पास बहुत सारा खाना मौजूद था किंतु टिड्डा अपनी मौज में रहने के कारण उसके पास कुछ भी नहीं था।
इस कारण से टिड्डे ने चींटी से मदद मांगने की विचार किया और जब टिड्डा चींटी से खाना मांगने गया तब चींटी ने उसे उत्तर दिया कि तुमने अपना कीमती समय बर्बाद कर दिया इस कारण से मैं तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकती यह सुनकर टिड्डे ने अपनी गलती को स्वीकार किया और मेहनत करने का सोचा।
Moral: हमें हमेशा मेहनत करनी चाहिए।
2. लड़का और भेड़िया (Short Stories in Hindi for Class 2):
एक बार की बात है एक लड़का बकरियों का ध्यान रखने का कार्य करता था एक दिन अपने गांव वालों को मूर्ख बनाने के लिए जानबूझकर भेड़ भेड़ की आवाज निकालने लगा।
यह सुनकर गांव वाले उसकी मदद करने के लिए भागने लगते हैं और जब पहुंचते हैं तो उन्हें पता चलता है कि वह नाटक कर रहा था झूठी आवाज लगा रहा था वह गांव वाले उसे डांट लगाते हैं और अपने कार्य में चले जाते हैं।
उसके दूसरे दिन वह लड़का फिर से जानबूझकर वैसे ही आवाज निकालने लगता और गांव वाले एक बार फिर उसकी मदद करने के लिए वहां पहुंचे और फिर उन्होंने पाया कि वह लड़का आज भी नाटक कर रहा था
किंतु जब लड़के ने तीसरे दिन सच में भेड़ को मुसीबत में देखा तो उसने मदद के लिए आवाज लगाई किंतु इस बार कोई भी व्यक्ति उसकी मदद करने के लिए नहीं आया और ना ही उसकी बातों पर किसी ने यकीन नहीं किया।
और इस वजह से भेड़ ने सारी बकरियों को घायल कर मार दिया यह सब देखकर लड़के को यह एहसास हुआ कि झूठ बोलना जीवन के लिए घातक भी हो सकता है।
Moral: हमें कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए।
3. दो मेंढक (Hindi Story for Class 2):

यह कहानी दो मेंढको की है एक बार की बात है दो मेंढक कूदते कूदते एक गहरे कुएं में गिर जाते हैं दोनों बाहर निकलने के लिए कूदने लगते हैं ऊंची ऊंची छलांग लगाने लगते हैं।
किंतु उनमें से एक मेंढक कोशिश करते करते थक गया और उसकी मृत्यु हो गई किंतु दूसरी तरफ़ उसका साथी लगातार कोशिश करता रहा जिसकी वजह से वह उस कुएं से बाहर निकल गया और अपने तलाब में लौट जाता है।
और अपने मित्रों से मिलता है उसके मित्र सवाल करने लगते हैं कि वह उस गहरे कुएं से कैसे बाहर आया तो वह मेंढक उन्हें जवाब देता है कि
मैं लगातार कोशिश कर रहा था इससे हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किसी के प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है और उसके साथ ही साथ हमारे मेहनत भी होनी चाहिए जिससे हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं ।
Moral: हमें हमेशा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कोशिश करते रहना चाहिए।
4. एक बूढ़ी औरत की मदद:
यह कहानी गर्मियों के दिनों की है जब एक बूढ़ी औरत अपना काम कर रही थी और उसी समय उसके पास वहीं से गुजर रहे दो हाथी आते हैं बूढ़ी औरत हाथियों को थका हुआ देख उन्हें भोजन देती है।
जब हाथी भोजन ग्रहण कर रहे थे तब उनमें से एक हाथी बोला तुम भी भोजन कर लो यह सुनकर बूढ़ी औरत कहती है कि मेरे पास बहुत ही कम भोजन है और उसे भी मैं सिर्फ तुम्हें खिला सकती हूं बूढ़ी औरत की यह बात सुनकर दोनों हाथी बोले की हम यहां भोजन करने नहीं आए थे।
हम बस मदद मांगने आए थे इससे हमें यह सीख मिलती है कि कुछ लोगों के पास भले ही बहुत सी समस्याएं ही क्यों ना हो वे अपने बारे में ना सोच कर पहले दूसरों के लिए सोचते हैं और उनकी मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं
Moral: हमें हमेशा दूसरों की मदद करना चाहिए।
Also Read: सभी देशों के नाम, उनकी राजधानी और उन सभी देशों कि मुद्रा
5. घर की सफाई (Long Story in Hindi):

एक बार की बात है कि एक आदमी घर की सफाई करने का काम करता था किंतु उसे यह कार्य अच्छा नहीं लगता था उसका अपने कार्य के प्रति मन नहीं लगता था।
उसने अपनी यह समस्या एक पंडित को बताई यह सुनकर वह पंडित बोला तुम अपने कार्य से 1 घंटे के लिए दूर होकर किसी केले के पेड़ के नीचे बैठ जाओ उस आदमी ने वैसा ही किया जैसा पंडित ने कहा वह आदमी केले के पेड़ के नीचे बैठ गया और जब उसने इधर उधर देखा तो उसने देखा कि एक केला नीचे धूल में गिरा हुआ है
जब उस आदमी ने उस केले को उठाकर साफ किया तब उसने यह देखा कि उसके केले के अंदर बहुत सारे पैसे थे आदमी उस पैसे को लेकर पंडित के पास चला गया और उसने सारी बात पंडित को बता दी तब पंडित ने यह कहा कि जब हम साफ सफाई करते हैं तब हमें कुछ ना कुछ नया जरूर मिलता है और सफाई से हमारा आसपास का वातावरण भी साफ सुधरा रहता है
Moral: हमें अपने घर के साथ अपने आसपास के वातावरण को साफ सफाई के बारे में भी ध्यान रखना चाहिए।
6. प्यासा कौवा (Hindi Story with Picture):

एक बार गर्मियों के मौसम में एक कौवा उड़ रहा था वह बहुत ही प्यासा था वह प्यासा होने के कारण उड़ते-उड़ते पानी ढूंढ रहा था किंतु उसे कहीं भी पानी नजर नहीं आ रहा था।
तभी उसने एक घड़े को देखा जिसमें आधा पानी भरा हुआ था वह कौवा उस घड़े के पास आया और वह उस घड़े से पानी पीने की कोशिश करने लगा किंतु घड़े में आधा पानी भरे होने के कारण उसका मुंह पानी तक नहीं पहुंच पा रहा था।
तब उसने एक तरकीब लगाई की वहीं पास पड़े पत्थरों को अपने मुंह से उठा उठा कर घड़े के अंदर डालने लगा ऐसा ही उसने 15 से 20 पत्थरों को घड़े के अंदर डाला जिसकी वजह से घड़े में मौजूद आधा पानी ऊपर आने लगा और उसने पानी पी लिया जिससे उसकी प्यास भी बुझ गई।
Moral: आवश्यकता आविष्कार की जननी है
7. लोमड़ी और अंगूर (Class 2 Short Moral Stories in Hindi):
एक बार की बात है जब एक लोमड़ी जंगलों के बीच से जा रहा था तब उसने अंगूर के पेड़ को देखा उस पेड़ में अंगूर के बहुत ही बड़े बड़े गुच्छे लगे हुए थे उसे देख लोमड़ी को अंगूर खाने का मन हुआ।
अंगूर खाने के लिए उस तक पहुंचने की कोशिश करता और वह ऊंची छलांग लगाता परंतु वह अंगूर ऊंचाई में होने के कारण लोमड़ी उस तक नहीं पहुंच पाता।
और थक हार कर लोमड़ी वहां से चला गया यह सोच कर कि शायद वह अंगूर अभी पके नहीं है उन अंगूरों का स्वाद अभी खट्टा होगा
Moral : जो चीज आपको नहीं मिल सकती है उसका तिरस्कार करना आसान होता है
Also Read: 351+ Best Business Shayari in Hindi – बिज़नेस शायरी
8. सोने का अंडा (10 Lines Short Stories with Moral in Hindi):
एक बार की बात है एक किसान के पास सोने का अंडा देने वाली मुर्गी थी वह मुर्गी प्रतिदिन किसान को एक- सोने का अंडा दिया करती थी।
अंडे को वह किसान बेचकर अपना घर चलाता था, एक दिन उसके मन में लालच पैदा हुआ वह सोचता है कि मुर्गी एक दिन में सिर्फ एक अंडा देती है।
यदि मैं एक ही दिन में उसके पेट से सारे अंडे निकाल लूं तो मैं जल्दी अमीर बन सकता हूं और उसने उस मुर्गी के पेट को काटने का सोचा जिससे वहां उसके पेट के अंदर सारे अंडों को निकाल सके।
किसान ने उसके पेट को काट दिया उस मुर्गी की मृत्यु हो गई और किसान के हाथ में कुछ भी नहीं आया जो उसे रोजाना एक सोने का अंडा मिलता अब वह भी नहीं पाया।
Moral: लालच करने से सिर्फ नुकसान ही होता है।
9. लड़का और अखरोट (Hindi Stories Images):
एक बार की बात है जब एक लड़के के पास अखरोट से भरा हुआ जार था अखरोट को देखता और सोचता की अखरोट निकालने से अच्छा है।
मैं सारे अखरोट निकाल लूं उसने अपना हाथ जार के अंदर डाला जो कि पूरा अखरोट से भरा हुआ था और सारा अखरोट निकालने लगा।
किंतु उसका हाथ बहुत ही चौड़ा होने के कारण जार के अंदर ही उसका हाथ फस गया जिसकी वजह से वह रोने लगा और उसे यह बात समझ आ गया कि उसका लालच उसके समस्या का कारण है
Moral: इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि एक बार में अधिक प्रयास करने से अच्छा है कि धीरे-धीरे प्रयास करके अपनी मंजिल को प्राप्त करें।
10. दोस्ती का फल:
एक बार की बात है एक गांव में दो बहुत ही अच्छे दोस्त रहते थे दोनों की दोस्ती बहुत ही गहरी थी एक दिन जब वे बगीचे में घूमने गए तो उन्होंने सेब का पेड़ देखा।
उसको देखकर उन दोनों दोस्तों के मन में उसे खाने की जिज्ञासा पैदा हुई उन्होंने पत्थर फेंका तो एक सेब को जाकर लगा और वह नीचे जमीन पर आ गिरा दोनों ने उसके टुकड़े कर दिए।
जिसमें से एक दोस्त ने बड़ा टुकड़ा ले लिया और दूसरे वाले ने छोटा टुकड़ा खा लिया कुछ समय पश्चात जो लड़का बड़ा टुकड़ा खाया उसका तबीयत खराब हो गया क्योंकि वह सेब अंदर से सड़ा हुआ था।
Moral: जीवन में हमेशा संयम के साथ रहना चाहिए
Also Read: जानिए अभाज्य संख्या किसे कहते है
11. हाथी और चीटी (Moral Story in Hindi):
एक बार की बात है जब चींटी अपने रास्ते पर चल रही थी तब उसके रास्ते में एक बड़ा सा हाथी आ गया।
उस हाथी से चींटी कहने लगी कि है बड़े से हाथी तुम मेरे रास्ते से हट जाओ मैं यहां से जा रही हूं लेकिन हाथी ने उसकी बात नहीं सुनी और वह अपने रास्ते चलने लगा।
चींटी ने एक बार फिर हाथी को जोर से आवाज लगाई और कहने लगी की है विशाल हाथी तुम मेरे मार्ग से हट जाओ तुम बड़े हो तो क्या हुआ मैं भी तुमसे कम नहीं हूं किंतु इस बार भी हाथी ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया।
हाथी मस्त होकर अपने रास्ते चल रहा था तभी वह रास्ते में बिछा जाल में फस गया उसमें फसने के बाद चिल्लाने लगा बचाओ बचाओ उसी रास्ते में चल रही चींटी ने उसकी आवाज सुन ली और उसने उस जाल को काटकर उस हाथी को बचा लिया और अंत में हाथी को अपनी गलती पर पछतावा हुआ।
Moral: जीवन में कभी भी किसी भी छोटी चीज को नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए छोटी चीजों का भी जीवन में महत्व होता हैं
12. कौवा और चिड़िया:
एक बार की बात है गर्मियों का मौसम था एक पेड़ मैं चिड़िया और कौवा अपने अपने घोसले में रहा करती थे एक दिन जब कौवा चिड़िया के घोसले में आया।
तब चिड़िया से कहने लगा कि तुम बहुत ही छोटी हो तुम कोई भी कार्य अच्छे से नहीं कर सकती यह बात सुनकर वह चिड़िया कहने लगी कि भले ही मैं छोटी जरूर हूं किंतु मैं अपनी ताकत के अनुसार अपने सारे कार्य करने के लिए सक्षम हूं।
कौवा कि वह बात सुनकर चिढ़ गया और वहां से चला गया कुछ दिनों के बाद जब कौवे के बच्चों को भूख लगी थी तब वह कौवा अपने बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के लिए गया किंतु उसे कुछ भी नहीं मिला।
यह सब देखकर छोटी सी चिड़िया अपने बच्चों के लिए लाए हुए भोजन में से आधा भोजन कौवे के बच्चों को खाने के लिए दे दिया यह सब देखने के बाद वह कौवा चिड़िया के प्रति जो सोच और विचार थे उसके लिए वह शर्मिंदगी महसूस करता है।
Moral: इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है कि कभी भी किसी भी चीज को कम नहीं आंकना चाहिए छोटी बड़ी चीज का अपनी-अपनी जगह एक खास महत्व होता है
13. झूठ बोलने का परिणाम:
एक बार की बात है की एक मां अपने बेटे से नहाने के लिए बोलती है वह लड़का बहुत ही आलसी था इसलिए उसने अपनी मां से झूठ बोला कि वह नहा चुका है किंतु असल में वह नहीं नहाया हुआ था।
ऐसे ही कुछ दिन बीत जाते हैं नहीं नहाने की वजह से उसकी तबीयत खराब हो जाती है और उसे अस्पताल में भर्ती किया जाता है उसकी यह दशा देखकर उसकी मां कहती है कि झूठ बोलने का परिणाम हमेशा बुरा ही होता है हमें अपनी जीवन में कभी भी कोई भी झूठ नहीं बोलना चाहिए।
Moral: हमें कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए।
14. घमंडी लोमड़ी (Hindi Stories For Class 2):

एक बार की बात है एक बहुत ही सुंदर लोमड़ी बड़े से घर में रहती थी वहां उसके खाने और रहने के लिए सभी प्रकार की सुख सुविधा थी और वहां प्रत्येक दिन अपने घर से बाहर कई प्रकार के जानवरों को देखती और सोचती कि वह दूसरों से कहीं ज्यादा सुंदर समझदार और आगे हैं।
एक दिन एक छोटी सी चींटी उससे मिलने जाती है और उसके घर पहुंचते ही उससे बातें करने लगती है लोमड़ी को वह चींटी अजीब लगने लगती है क्योंकि वह छोटी सी थी और लोमड़ी उसे नीचा दिखाने की कोशिश करती।
यह सब देखकर वह चींटी बोली कि मैं छोटी जरूर हूं किंतु मैं तुमसे अधिक से भी अधिक काम कर सकती हूं यह सुनकर उस लोमड़ी का अहंकार चूर चूर हो गया
Moral: इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि किसी को कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए।
15. गधा और बोरी (Short Moral Stories in Hindi For Class 2):
एक समय की बात है एक गधा अपनी बड़ी सी गाड़ी लेकर बाजार की ओर जा रहा था रास्ते में जब वह जा रहा था तब उसने यह देखा कि सामने जा रहे हैं।
एक आदमी का बोरी नीचे जमीन में गिर गया है वह बोरी दूर से चमकता हुआ दिखाई दे रहा था गधा यह सब देख कर यह सोचने लगा कि उस बोरी में सोना होगा तभी वह चमक रहा है।
गधे के मन में लालच आ गया उस बोरी को अपनी गाड़ी में रख कर वापस ले जाने लगा जब वह घर पहुंचा तब उस बोरी को खोलने की कोशिश करने लगा और जब वह बोरी खुल गई तब उसे पता चला कि उसके अंदर खाली पेटी है उसे यह सब देख कर बहुत ही निराशा हुई।
Moral: इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें लालच नहीं करना चाहिए लालच का फल हमेशा बुरा ही होता है
16. दोस्ती का महत्व:
एक बार की बात है गांव में एक कुत्ता और बिल्ली दोनों साथ में रहते थे दोनों में गहरी मित्रता थी हमेशा वे दोनों कहीं भी साथ में जाते साथ में खाना खाते और साथ में खेलते थे।
एक दिन की बात है जब वे खेल रहे थे तब अचानक बारिश होना शुरू हो गया बारिश तेजी से होने के कारण कुत्ता अपने घर वापस जाना चाहता था उसी वक्त बिल्ली उस कुत्ते से कहने लगी कि मेरा घर यहां से काफी दूर है।
क्या मैं तुम्हारे साथ तुम्हारे घर चल सकती हूं यह सुनकर वह कुत्ता भी राजी हो गया और वे दोनों बारिश से बचने के लिए उस कुत्ते के घर चले जाते हैं वहा दोनों साथ में खाना खाने लगते हैं और खाने के पश्चात सो जाते हैं।
Moral: इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि जब हम किसी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगते हैं तब हम उन्हें किसी भी मुसीबत में नहीं छोड़ सकते हम उनकी मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.
17. दो बिल्लियां (Short Story in Hindi with Moral):
एक बार की बात है की एक घर में दो बिल्लियां रहती थी दोनों का स्वभाव बहुत ही लालची किस्म का था 1 एक दिन उस घर में एक मछली को लाया गया मछली को देखकर उन दोनों बिल्लियों के मन में लालच आ गया और वे दोनों उस मछली को मारकर खाना चाहती थी
उनमें से एक बिल्ली कहने लगी कि उस मछली को आधे आधे टुकड़े में बांट कर खा लेंगे तो दूसरी बिल्ली यह बोलती थी नहीं उस मछली को हम सब तलकर खाएंगे
उन दोनों मैं बहस होने लगा उस बहस के दौरान एक कुत्ता उस घर के अंदर आ गया और वह उन दोनों की बातें सुनने लगा तभी उसकी नजर अचानक उस मछली पर पड़ती है और वह मौका पाते ही उस मछली को ले जाकर खा गया
Moral: इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है बहस बाजी करने से केवल हमारा ही नुकसान होता है
Also Read: जानिए उपनिवेशवाद से जुडी सभी जानकारी बहुत ही सरल शब्दों में
18. चतुर खरगोश:
यह कहानी एक खरगोश की है जो कि जंगल में रहा करता था उसका स्वभाव कुछ ऐसा था कि उसे अन्य जानवरों से बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी
किंतु एक दिन उसने एक सांप को देखा जोकि जंगल के किनारे से दूसरे किनारे जाने का रहस्य जानता था वह खरगोश उस रहस्य को जानने के लिए उस सांप से वह मीठी-मीठी बात करने लगा
उसे अपने बातों में बहला लिया बातों बातों में सांप से एक जंगल के एक किनारे से दूसरे किनारे जाने का रहस्य भी जान लिया और वे दोनों जंगल के एक किनारे से दूसरे किनारे जाने के लिए चल पड़े किंतु वह खरगोश इतना कि उसने सांप को जंगल में छोड़ कर आगे निकल गया और वह सांप जंगल में ही इधर-उधर जाने के कारण खो गया
Moral: इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें अपने आसपास के लोगों से बचकर रहना चाहिए और अपनी बुद्धि का उपयोग करना चाहिए.
Conclusion:
इस प्रकार हमने Class 2 Short Moral Stories in Hindi के बारे में जानकारी दी, उम्मीद करते है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी |

Hey Guys! This is Aditya Agrawal Who loves to Watch Movies, TV Shows, and TV Series and also likes to give updates related to TV Series. Hope You Will Enjoy it.