Adani Group के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है जिसकी वजह से सेबी ने भी अब जांच की प्रक्रिया आरंभ कर दी है, इसके साथ ही सेबी यह भी जांच कर रही है कि अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ में किसी भी प्रकार की अनियमितता तो नहीं है।
Highlights:
- अडानी ग्रुप के शेयरों में आ रही है भारी गिरावट
- अडानी ग्रुप के एफपीओ को भी किया गया रद्द
- एफपीओ की अनियमितता पर जांच हो रही है।
Adani Group News in Hindi:
अडानी ग्रुप की फाइनेंसियल हालत पर विभिन्न प्रकार की टिप्पणी की जा रही है और यह सब Hindenburg Research की रिपोर्ट के आने के बाद ही हुआ है।
ऐसे में सभी Investors सावधानी बरत रहे हैं, और अडानी ग्रुप की अधिकतर कंपनियां औंधे मुंह गिरती चली जा रही हैं।
इसके साथ ही अडानी ग्रुप के लिए एक और समस्या यह आ गई है कि सिटीग्रुप की वेल्थ यूनिट और क्रेडिट सुईस ने कंपनियों के सिक्योरिटी लेना अब बंद कर दिया है।
अब तो आरबीआई RBI ने भी सभी बैंकों को अडानी ग्रुप को दिए कर्ज़ों की जांच की मांग कर रही है, इसके बाद से SEBI ने भी अडानी कंपनियों के शेयरों में आई भारी गिरावट की जांच में जुट गई है।
सूत्रों के अनुसार यह जानकारी मिली है कि US Short Seller Hindenburg Research रिपोर्ट आने के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में यह गिरावट देखी जा रही है।
Also Read: दूरसंचार क्षेत्र 2023 में 5जी के लिए तैयार 1.5 लाख करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद
SEBI जांच में जुटी है:
SEBI, Hindenburg Research की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच कर रहा है, इसके साथ ही वह जांच कर रहा है कि अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ में किसी भी प्रकार की अनियमितता तो नहीं है।
बीते हफ्ते Hindenburg Research ने ग्रुप अडानी पर कई सारे आरोप लगाए थे, जिनमें शेयरों पर हेरफेर का भी आरोप लगाया गया है इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनियों पर भारी भरकम कर्ज और 7 लिस्टेड कंपनियों की वैल्यूएशन चिंता का विषय है।
Adani Group ने बताया सभी आरोपों को गलत:
आपको बता दें कि अडानी ग्रुप में इन सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि Hindenburg Research के द्वारा लगाए गए शेयरों के हेरफेर के आरोपों का कोई आधार नहीं है।
यह पूरे रिपोर्ट आधे अधूरे और झूठे तथ्यों से भरे पड़े हैं।
Adani Group के 5 शेयरों में आई लोअर सर्किट:
अडानी ग्रुप के शेयरों में आई जबरदस्त गिरावट के बाद से अडानी इंटरप्राइजेज ने अपने FPO को लाने से रद्द कर दिया।
इसके बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में गुरुवार से भारी गिरावट देखने को मिल रही है, गुरुवार को अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 13.58 फ़ीसदी पर ट्रेड करता रहा।
तो वही अडानी पावर के शेयर पर 5 फ़ीसदी का लोअर सर्किट लगा हुआ है इसके साथ ही अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल और अडानी पावर पर 10-10 फ़ीसदी का लोअर सर्किट लगा हुआ था, तो वही अडानी विल्मर पर 5 फ़ीसदी लोअर सर्किट लगा है।

Hey Guys! This is Aditya Agrawal Who loves to Watch Movies, TV Shows, and TV Series and also likes to give updates related to TV Series. Hope You Will Enjoy it.