Banking Syllabus in Hindi 2023: PDF Download, Exam Pattern

दोस्तों आज के समय में बैंक में नौकरी पाना कोयले की खदान में हीरा मिल जाने के बराबर है, यानी कि बैंक में नौकरी पाना हर कोई चाहता है परंतु बैंकिंग एग्जाम इतना आसान नहीं होता है।

परंतु यदि आप मेहनत करेंगे तो बैंकिंग के एग्जाम भी जरूर सफल हो सकते हैं, Banking Exam में सफल होने के लिए बैंकिंग के सिलेबस (Banking Syllabus in Hindi) और बैंकिंग एग्जाम पैटर्न (Banking Exam Pattern in Hindi) को समझना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है।

प्रत्येक वर्ष हजारों लोग Bank PO, Clerk और Specialist Officer बनने के लिए आवेदन करते हैं, परंतु उनमें कुछ लोगों का सिलेक्शन हो पाता है।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बैंकिंग की परीक्षा को तीन मुख्य संस्था के द्वारा के द्वारा लिया जाता है, यह संस्था है:

  1. State Bank of India (SBI)
  2. Reserve Bank of India (RBI)
  3. Institution of Banking Personnel Selections (IBPS)

और इस एग्जाम में सिलेक्शन होने का महत्वपूर्ण कारण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझना है।

आपको बता दें कि बैंक परीक्षा अधिकारी संघ के द्वारा किसी भी प्रकार का ऑफिशियल सिलेबस जारी नहीं किया जाता है, बाल्टी अपनी ज्ञान की परीक्षा के लिए मानकीकृत स्वरूप बनाए जाते हैं।

यह परीक्षा मुख्य रूप से चार भागों में विभाजित रहती है:

  1. English
  2. Reasoning Ability
  3. Quantitative Aptitude
  4. General Awareness

चलिए सबसे पहले आपको बैंकिंग एग्जाम पैटर्न (Banking Exam Pattern in Hindi) के बारे में बताते हैं फिर उसके बाद आपको इसके सिलेबस (Banking Exam Syllabus in Hindi) के बारे में जानकारी देंगे।

Banking Exam Pattern in Hindi:

Banking Prelims Exam Pattern:

बैंकिंग के Prelims Exam में 100 प्रश्न आते हैं और इस प्रश्न पत्र को हल करने की अवधि 60 मिनट की होती है:

खंडप्रश्नों की संख्याआवंटित अंकआवंटित समय
अंग्रेज़ी भाषा303020 मिनट
संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability)353520 मिनट
तार्किक क्षमता (Reasoning Ability)353520 मिनट

Banking Mains Exam Pattern:

मुख्य परीक्षा में Objective और Descriptives प्रकार के प्रश्न आते हैं, Objective प्रश्नों को हल करने की अवधि 3 घंटों की होती है तो वही Descriptive प्रकार के प्रश्नों को हल करने की अवधि 30 मिनट की होती है।

पेपरखंडप्रश्नों की संख्याआवंटित अंकआवंटित समय
Objective Testतार्किकता और कंप्यूटर अभियोग्यता456060 मिनट
अंग्रेजी भाषा354040 मिनट
डेटा विश्लेषण और व्याख्या356045 मिनट
सामान्य जागरूकता, अर्थशास्त्र और बैंकिंग जागरूकता404035 मिनट
Descriptive Testअंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध)22530 मिनट

Banking Exam Interview:

बैंकिंग के एग्जाम में इंटरव्यू का यह राउंड 100 अंको का होता है और इसे क्लियर करने के लिए कम से कम 40 अंक लाना अनिवार्य रहता है।

IBPS Clerk Exam Pattern in Hindi:

IBPS के Clerk Exam में मुख्य रूप से English Language, Logical Reasoning और Numerical Ability जैसे प्रमुख विषयों से प्रश्न आते हैं।

यह एग्जाम दो स्टेज यानी कि Prelims और Mains के रूप में आयोजित होता है।

इस एग्जाम में इंटरव्यू नहीं होता है।

Also Read: MPPSC Syllabus in Hindi 2023: Exam Pattern, PDF

IBPS Clerk Exam Pattern Prelims in Hindi:

यह एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप का होता है जिसमें कुल 100 प्रश्न आते हैं और 100 अंक निर्धारित रहता है इसके साथ ही इस परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होती है।

सेक्शनप्रश्नों की संख्याआवंटित अंकआवंटित समय
अंग्रेज़ी भाषा303020 मिनट
संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability)353520 मिनट
तर्कशक्ति (Reasoning Ability)353520 मिनट

IBPS Clerk Exam Pattern Mains in Hindi:

क्लर्क की मुख्य परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होती है।

खंडप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय
सामान्य / वित्तीय जागरूकता505035 मिनट
सामान्य अंग्रेजी404035 मिनट
तार्किक क्षमता और कंप्यूटर योग्यता506045 मिनट
मात्रात्मक क्षमता505045 मिनट

Banking Syllabus in Hindi:

हमारे देश में तीन मुख्य आर्थिक संस्थानों में से IBPS, SBI और RBI के द्वारा प्रत्येक वर्ष बैंकिंग की परीक्षा आयोजित की जाती है।

जिसमें विभिन्न उम्मीदवारों को PO, SO, Bank Clerk Jobs जैसे विभिन्न प्रकार के पदों के लिए सिलेक्ट किया जाता है।

इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए आपको सबसे पहले बैंकिंग की पाठ्यक्रम (Banking Syllabus in Hindi) को विस्तार पूर्वक अध्ययन करना होगा ताकि आप सही राह पर चल सके और एग्जाम की तैयारी अच्छी सी कर सकें।

Also Read: UGC NET Syllabus in Hindi and Exam Pattern 2023

बिना किसी देरी के चलिए आपको बैंकिंग के सिलेबस के बारे में बताते हैं:

Banking Syllabus PDF in Hindi:

Bank Syllabus for PO in Hindi:

Quantitative Aptitude Syllabus in Hindi 2023:

  1. Number System (संख्या प्रणाली)
  2. Time and Work (समय और कार्य)
  3. Percentage (प्रतिशत)
  4. Simple & Compound Interest (सरल और चक्रवृद्धि ब्याज)
  5. Simplification/Approximation (सरलीकरण/अनुमान)
  6. Profit and Loss (लाभ और हानि)
  7. Average (औसत)
  8. Data Sufficiency (डेटा पर्याप्तता)
  9. Problems on Ages (उम्र संबंधी समस्याएं)
  10. Data Interpretation (डेटा व्याख्या)
  11. Decimal Fractions (दशमलव भिन्न)
  12. Age Problems (उम्र संबंधी समस्याएं)
  13. HCF and LCM (HCF और LCM)
  14. Statistics (सांख्यिकी)
  15. Mensuration (आयतन)
  16. Geometry (ज्यामिति)
  17. Ratio to Percentage (अनुपात से प्रतिशत तक)
  18. Pipe and Cistern Problems (पाइप और टंकी संबंधी समस्याएं)
  19. Time and Distance (समय और दूरी)
  20. Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
  21. Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज)
  22. Partnership (साझेदारी)

Reasoning Syllabus for Bank in Hindi:

  1. Logical Reasoning – तार्किक तर्क
  2. Alphanumeric Series – अल्फान्यूमेरिक सीरीज
  3. Alphabet Test – वर्णमाला परीक्षण
  4. Coded Inequalities – कोडेड असमानताएं
  5. Data Sufficiency – डेटा पर्याप्तता
  6. Seating Arrangement – बैठक व्यवस्था
  7. Puzzle – पहेली
  8. Order & Ranking – क्रम और रैंकिंग
  9. Tabulation – सारणीकरण
  10. Statements (Assumption, Argument, Conclusion) – कथन (पूर्वानुमान, तर्क, निष्कर्ष)
  11. Mixed Series – मिश्रित सीरीज
  12. Syllogism – सिलोजिज़म
  13. Distance & Directions questions – दूरी और दिशा प्रश्न
  14. Blood Relations – रक्त संबंध
  15. Coding Decoding – कोडिंग डिकोडिंग
  16. Input-Output – इनपुट-आउटपुट
  17. Verbal Reasoning – शब्दात्मक तर्क
  18. Non-Verbal Reasoning – गैर-शब्दात्मक तर्क

Reasoning Syllabus for Bank in Hindi:

  1. Logical Reasoning – तार्किक तर्कशक्ति
  2. Alphanumeric Series – अक्षरांकीय श्रृंखला
  3. Alphabet Test – वर्णमाला परीक्षण
  4. Coded Inequalities – कोडित असमानताएं
  5. Data Sufficiency – आंकड़े पर्याप्तता
  6. Seating Arrangement – बैठने का व्यवस्थापन
  7. Puzzle – पहेली
  8. Order & Ranking – क्रम और स्थिति
  9. Tabulation – सारणीकरण
  10. Statements (Assumption, Argument, Conclusion) – कथन (पूर्वाभास, वाद, निष्कर्ष)
  11. Mixed Series – मिश्रित श्रृंखला
  12. Syllogism – कथनत्रयी
  13. Distance & Directions questions – दूरी और दिशा प्रश्न
  14. Blood Relations – रक्त संबंध
  15. Coding Decoding – कोडिंग डिकोडिंग
  16. Input-Output – इनपुट-आउटपुट
  17. Verbal Reasoning – मौखिक तर्कशक्ति
  18. Non-Verbal Reasoning – गैर-मौखिक तर्कशक्ति

English Syllabus for Bank in Hindi:

  1. Fill in the blanks
  2. Synonyms and Antonyms
  3. Miscellaneous
  4. Adjectives
  5. Active & passive
  6. Reading Comprehension
  7. Tense
  8. Cloze Test
  9. Multiple Meaning/Error
  10. Preposition
  11. Articles
  12. Paragraph Completion
  13. Para Fillers
  14. Idioms & Phrases
  15. Substitution
  16. Para Jumbles

General Awareness Syllabus in Hindi:

  1. General Science – सामान्य विज्ञान
  2. Indian Constitution – भारतीय संविधान
  3. Inventions and Discoveries – आविष्कार और खोज
  4. Financial Awareness – वित्तीय जागरूकता
  5. Awards and Honours – पुरस्कार और सम्मान
  6. Indian Polity and Governance – भारतीय राजनीति और शासन
  7. International Issues – अंतरराष्ट्रीय मुद्दे
  8. GK & Current Affairs – सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स
  9. Banking Awareness – बैंकिंग जागरूकता
  10. Sports Awards – खेल पुरस्कार
  11. Books and Authors – किताबें और लेखक
  12. Union Budget – केंद्रीय बजट
  13. Art & Cultural Heritage – कला और सांस्कृतिक विरासत
  14. Important Days – महत्वपूर्ण दिन
  15. Science and Technology – विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  16. Countries, Capitals, and Currencies – देश, राजधानी और मुद्राएँ
  17. Geography – भूगोल
  18. National and International Events – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ
  19. Static Awareness – स्थायी जागरूकता
  20. Basic Economy – मूल अर्थशास्त्र
  21. India and World – भारत और विश्व
  22. Scientific and General Abbreviations – वैज्ञानिक और सामान्य संक्षेपण

Computer Syllabus for Bank in Hindi:

  1. Computer Hardware (कंप्यूटर हार्डवेयर)
  2. Keyboard Shortcuts (कीबोर्ड शॉर्टकट्स)
  3. Networking (नेटवर्किंग)
  4. Basics of Logic Gates (लॉजिक गेट्स की मूलभूत जानकारी)
  5. Microsoft Office (माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस)
  6. Computer Fundamentals / Terminologies (कंप्यूटर मूलभूत / शब्दावली)
  7. Computer Abbreviation (कंप्यूटर संक्षेप)
  8. Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम)
  9. Internet (इंटरनेट)
  10. Number System (संख्या प्रणाली)
  11. Computer Software (कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर)
  12. Computer Memory (कंप्यूटर मेमोरी)

Bank Clerk Exam Syllabus in Hindi:

Bank Clerk का सिलेबस कुछ इस प्रकार से है:

General Awareness Syllabus in Hindi:

  1. भारतीय राजव्यवस्था और शासन – Indian Polity and Governance
  2. सामान्य विज्ञान – General Science
  3. विज्ञान और प्रौद्योगिकी – Science and Technology
  4. बैंकिंग जागरूकता – Banking Awareness
  5. खेल पुरस्कार – Sports Awards
  6. वैज्ञानिक और सामान्य संक्षेपण – Scientific and General Abbreviations
  7. भूगोल – Geography
  8. आविष्कार और खोज – Inventions and Discoveries
  9. पुरस्कार और सम्मान – Awards and Honours
  10. महत्वपूर्ण दिन – Important Days
  11. मूल अर्थशास्त्र – Basic Economy
  12. कला और सांस्कृतिक विरासत – Art & Cultural Heritage
  13. देश, राजधानी और मुद्राएँ – Countries, Capitals, and Currencies
  14. पुस्तकें और लेखक – Books and Authors
  15. नवीनतम करंट अफेयर्स – Latest Current Affairs
  16. भारत और विश्व – India and World
  17. भारतीय संविधान – Indian Constitution
  18. अंतरराष्ट्रीय मुद्दे – International Issues
  19. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ – National and International Events
  20. वित्तीय जागरूकता – Financial Awareness
  21. स्थायी जागरूकता – Static Awareness
  22. केंद्रीय बजट – Union Budget

Computer Knowledge for Bank in Hindi:

  1. Networking (नेटवर्किंग)
  2. Keyboard Shortcuts (कीबोर्ड शॉर्टकट)
  3. Computer Abbreviation (कंप्यूटर छोटी रूपरेखा)
  4. Computer Hardware (कंप्यूटर हार्डवेयर)
  5. Microsoft Office (माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस)
  6. Basics of Logic Gates (लॉजिक गेट्स की मूल बातें)
  7. Computer Fundamentals / Terminologies (कंप्यूटर मूलभूत / शब्दावली)
  8. Internet (इंटरनेट)
  9. Memory (मेमोरी)
  10. Number System (नंबर सिस्टम)
  11. Computer Software (कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर)
  12. Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम)

Reasoning Syllabus:

  1. Puzzle – पहेली
  2. Seating Arrangement – सीटिंग व्यवस्था
  3. Verbal Reasoning – मौखिक तर्क
  4. Alphanumeric Series – अक्षरांकीय श्रृंखला
  5. Statements (Assumption, Argument, Conclusion) – कथन (कल्पना, विवाद, निष्कर्ष)
  6. Tabulation – सारणीकरण
  7. Non-Verbal Reasoning – गैर-मौखिक तर्क
  8. Coded Inequalities – कोडित असमानताएं
  9. Distance & Directions questions – दूरी और दिशा प्रश्न
  10. Alphabet Test – वर्णमाला परीक्षण
  11. Order & Ranking – आदेश और रैंकिंग
  12. Mixed Series – मिश्रित श्रृंखला
  13. Syllogism – न्यायानुमान
  14. Data Sufficiency – डेटा पर्याप्तता
  15. Coding Decoding – कोडिंग डिकोडिंग
  16. Blood Relations – रक्त संबंध
  17. Input-Output – इनपुट-आउटपुट
  18. Logical Reasoning – तार्किक तर्क

Also Read: Bihar Police Constable Syllabus in Hindi 2023: सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

Quantitative Aptitude Syllabus

  1. Time and Work (समय और कार्य)
  2. HCF and LCM (ग.स.स. और ल.स.म.)
  3. Profit and Loss (लाभ और हानि)
  4. Data Sufficiency (डेटा पर्याप्तता)
  5. Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज)
  6. Data Interpretation (डेटा व्याख्या)
  7. Geometry (ज्यामिति)
  8. Percentage (प्रतिशत)
  9. Decimal Fractions (दशमलव भिन्न)
  10. Mensuration (क्षेत्रमिति)
  11. Time and Distance (समय और दूरी)
  12. Ratio to Percentage (अनुपात से प्रतिशत)
  13. Problems on Ages (आयु समस्याएँ)
  14. Average (औसत)
  15. Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
  16. Number System (संख्या प्रणाली)
  17. Simple & Compound Interest (सरल और चक्रवृद्धि ब्याज)
  18. Partnership (साझेदारी)
  19. Pipe and Cistern Problems (नल और टंकी समस्याएँ)
  20. Statistics (सांख्यिकी)
  21. Simplification/Approximation (सरलीकरण/अनुमान)
  22. Age Problems (आयु समस्याएँ)

English Syllabus:

  1. Fill in the blanks
  2. Adjectives
  3. Reading Comprehension
  4. Synonyms and Antonyms
  5. Tense
  6. Active & passive Voice
  7. Idioms & Phrases
  8. Multiple Meaning/Error
  9. Para Jumbles
  10. Preposition
  11. Para Fillers
  12. Miscellaneous (Parts of Speech, Gerund, etc)
  13. Cloze Test
  14. Articles
  15. Substitution
  16. Paragraph Completion

Conclusion:

इस प्रकार से आपने Banking Exam Syllabus in Hindi और Banking Exam Pattern in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक अध्ययन किया हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हुई होगी।

इसी तरह के अन्य जानकारी और सिलेबस के लिए हमारे वेबसाइट को जरूर विजिट करें और हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!