Bcom Banking And Finance Subject, Syllabus, Eligibility Criteria, Top Colleges

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका हमारी वेबसाइट में स्वागत है आज हम आपको Bcom Banking And Finance Subject, Syllabus, Eligibility Criteria, Top Colleges जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

तो चलिए बिना किसी देरी के आज का यह आर्टिकल बीकॉम बैंकिंग और फाइनेंस (Bcom Banking And Finance) शुरू करते हैं:

Bcom Banking And Finance:

B.com Banking and Finance कॉमर्स विषय के स्नातक सिलेबस के बारे में जानकारी देता है इसमें मुख्य रूप से Banking, Accounting, Banking Law, Insurance जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।

Bcom Banking and Finance का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग और बीमा के क्षेत्र से संबंधित विषयों और अध्ययनों के बारे में जानकारी देना है।

इस कोर्स की अवधि 3 वर्षों की होती है जिसे मुख्य रूप से 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है।

यह कोर्स छात्रों को बैंकिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में मजबूत आधार प्रदान करने का एक मुख्य स्रोत हैं, जिसे वाणिज्य, एकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स और फाइनेंशियल मैनेजमेंट के सिद्धांतों को मिलाकर बैंकिंग के क्षेत्र और प्रबंधन को व्यापक रूप से डिवेलप करना है।

इसके अलावा अंकगणित, Human Resources Management, Inflation, Finance Law जैसे आदि विषयों के बारे में भी जानकारी मिलती है।

इस कोर्स को करने के बाद छात्र बैंकों और वित्तीय संस्थाओं में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकता है।

Bcom Banking And Finance Eligibility Criteria:

यदि आप भी इस कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो कोर्स की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है,

बीकॉम बैंकिंग और फाइनेंस की Eligibility Criteria कुछ इस प्रकार से है:

सामान्य रूप सबसे पहले तो छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की पढ़ाई पूरी करना अनिवार्य है।

इसके अलावा छात्र को Accountancy, Business Studies, Economic और Mathematics जैसे विषयों के साथ 12th पास होना जरूरी है।

10+2 के एग्जाम में न्यूनतम पासिंग मार्क्स प्राप्त करना जरूरी है, आपको 12वीं में मिले प्रतिशत के अनुसार ही कॉलेज और विश्वविद्यालय में बीकॉम बैंकिंग और फाइनेंस का कोर्स कर पाएंगे।

इसके साथ ही कुछ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आयु सीमा का निर्धारण भी किया जाता है।

Bcom Banking And Finance Subject, Syllabus:

बीकॉम बैंकिंग और फाइनेंस का सिलेबस कुछ इस प्रकार से है:

SemesterCourses
1Financial Accounting,
Business Communication,
Business Economics,
Business Statistics,
Business Environment
2Business Law,
Principles of Banking,
Principles of Management,
Advanced Financial Accounting,
Business Mathematics
3Corporate Governance and Business Ethics,
Corporate Finance,
Banking Law – Theory and Practice,
Macroeconomics,
Introduction to FinTech
4ICT for Business,
Financial Markets and Services,
Retail and Wholesale Banking,
Marketing of Banking Services,
Entrepreneurship
5Research Methods,
Treasury Management,
Direct Tax,
Financial Modelling,
Capital Markets and Derivatives
6International Banking,
Investment Management,
Credit Risk Management in Banks,
Project

Also Read: CGPET Syllabus in Hindi 2023: अभी करें PDF डाउनलोड Hindi और English में

BCom Banking and Finance Subjects:

बीकॉम बैंकिंग और फाइनेंस के subjects कुछ इस प्रकार से है:

  1. Business ethics and corporate governance
  2. Financial accounting
  3. Auditing
  4. Environment and Management of financial services
  5. Laws Governing Banking and Insurance
  6. Introduction to Computer systems
  7. International Banking and Finance
  8. Financial Reporting and Analysis
  9. Human Resource Management in Banking and Insurance
  10. Entrepreneurship management
  11. Universal Banking
  12. Management accounting
  13. Turnaround Management
  14. Business Law

Benefits of Bcom Banking And Finance Course:

बैंकिंग और फाइनेंस विषय में बीकॉम करने के कुछ फायदे इस प्रकार से हैं:

आपको यह कोर्स करने के बाद वित्तीय संस्थाओं बैंकों और बाजारों के कारोबार के बारे में मूलभूत जानकारी मिलती है जिसकी मदद से आप Financial Decision, Business Development कर पाते हैं।

बैंकिंग और वित्त के क्षेत्र में बीकॉम कोर्स करने के बाद आपको अच्छे करियर ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे कि वित्तीय सलाहकार, बैंक मैनेजर, Investment Manager आदि।

बैंकिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में यदि आप एक्सपर्ट बन जाते हैं तो आपको अच्छा खासा वेतन या सैलरी पैकेज भी प्रदान किया जाता है।

आपको इस कोर्स की मदद से दुनिया के व्यापारिक समझ मिलती है।

Admission Process:

बीकॉम बैंकिंग और फाइनेंस का एडमिशन प्रोसेस इस प्रकार से है:

सबसे पहले तो आपको Bcom Banking And Finance Eligibility Criteria पूरा करना होगा।

इसके बाद आपको जेपी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लेना है वहां से एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा यह एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम में उपलब्ध हो सकता है जोकि कॉलेज या यूनिवर्सिटी के ऊपर निर्भर करता है।

एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने अनिवार्य है जैसे कि:

  • 10th and 12th marksheet
  • Transfer certificate or migration certificate
  • Caste certificate (यदि मौजूद है)
  • Passport size photo

कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी में यह कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है जैसे कि: CET, DU, JAT, SET आदि।

एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा देने के बाद मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन का प्रोसेस किया जाता है।

यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट में आया है तो आपको काउंसलिंग या फिर एडमिशन के लिए बुलाया जाएगा।

इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा फिर उसके बाद ही आपका एडमिशन Bcom Banking And Finance Course में हो जाएगा।

Also Read: SSC CGL Syllabus in Hindi 2023: एसएससी सीजीएल का सिलेबस PDF में करें Download

Top Colleges for Bcom Banking and Finance:

College Name
Dharmsinh Desai Institute of Commerce, Gujarat
K.P.B Hindu College of Arts and Commerce, Mumbai
Sri Adi Chunchanagiri University of Arts, Commerce, and Science
St. Aloysius College, Kerala
Bail Izza Arts and Science University, Kerala
Ambedkar University Delhi Dwarka Campus
Symbiosis College of Arts and Commerce, Pune
Jain University, Bangalore
Christ College, Kerala
Poorna University of Arts, Science, and Commerce, Pune
St. Francis College for Women, Hyderabad
Christ University, Bangalore
Arya Post Graduate College, Panipat
K J Somaiya College of Arts and Commerce, Mumbai
Jamshedpur Women’s College, Jharkhand
HR College of Commerce and Economics, Mumbai
IV Patel College of Commerce, Gujarat
Chaitanya Degree College, Warangal
Cochin University, Kerala
JDT Islam College of Arts and Science, Kerala
Government Victoria College Palakkad, Kerala
Stella Mari’s College, Chennai
St. Xavier’s College, Mumbai
Bhadrak College, Bhadrak
Farook College, Kerala
Adarsh University of Arts and Commerce, Thane
Sri Venkateswara College, New Delhi
A.V. Abdurahiman Haji Arts and Science College, Kerala
Amguri College, Assam
Government Commerce College, Gujarat
M. B. Commerce and G. M. N. Arts College, Gujarat

Conclusion:

इस प्रकार से आपने Bcom Banking And Finance Course के सिलेबस, सब्जेक्ट, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आदि के बारे में विस्तार से समझा, हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी इसके साथ ही यदि आपके मन में बीकॉम कोर्स को लेकर कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

हम आपके सवालों के सही उत्तर देने का पूरा प्रयत्न करेंगे, साथ ही हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं 

Leave a Comment

error: Content is protected !!