नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में आप बिज़नेस से जुडी सभी प्रकार कि जानकारी के बारे में समझेंगे:
Highlights:
- Business Kya Hai
- बिज़नेस कि परिभाषा Business Ki Paribhasha
- व्यवसाय की विशेषताएं क्या है
व्यवसाय क्या है (Business Kya Hai):
Business जिसे हम सभी हिंदी में व्यवसाय के रूप में जानते है और इसका मतलब है व्यस्त रहना है यानी कि अगर इनका संकुचित में बिज़नेस का आशय वस्तुओं के क्रय और विक्रय से ही लगाया जाता है.
परन्तु विस्तृत रूप में बिज़नेस का आशय उन सभी प्रक्रियाओं का योग है, जो कि वस्तुओं और सेवाओं को उत्पादन से लेकर अंतिम उपभोक्ता तक पहुँचाने का कार्य करती करती है.
इसके साथ ही सेवाओं से अभिप्राय उन क्रियाओं से है जो वस्तुओं को उस स्थान से उपभोग स्थान पर पहुँचाने के लिए की जाती है; जैसे— परिवहन एवं संदेशवाहन, बीमा, भण्डागृह, बैंकिंग आदि।
इन्हें भी पढ़े: उद्योग Udyog Kise Kahate Hain, अर्थ, प्रकार
बिज़नेस कि परिभाषा क्या है (Business Ki Paribhasha):
Business कि कुछ प्रमुख परिभाषाएं (Definition of Business) निम्नलिखित है:
मैक्नाटन के अनुसार, “व्यवसाय शब्द से आशय पारस्परिक हित के लिए वस्तुओं, द्रव्य अथवा सेवाओं के विनिमय से है।”
एल. एच. हैने के अनुसार, “व्यवसाय से आशय उन मानवीय क्रियाओं से है जो वस्तुओं के क्रय-विक्रय द्वारा धन उत्पादन अथवा धन प्राप्ति के लिए की जाती है।”
पीटरसन तथा प्लोमैन के अनुसार, “व्यवसाय की व्याख्या एक ऐसी क्रिया के रूप में की जा सकती है जिसमें व्यक्ति किसी उपयोगी चीज का विनिमय, चाहे वे वस्तुएँ हो अथवा सेवाएँ, पारस्परिक हित अथवा लाभ के लिए करते हैं।””
बेयार्ड ओ हीलर के अनुसार, “व्यवसाय एक ऐसी संस्था है जो कि निजी लाभ की प्रेरणा के अन्तर्गत समाज की वस्तुओं और सेवाओं को उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से संगठित एवं परिचालित की जाती है
उर्विक के अनुसार, “व्यवसाय एक ऐसा उपक्रम है जो समुदाय के सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु वस्तुओं एवं सेवाओं को बनाता है, वितरित करता है अथवा उपलब्ध कराता है।”
व्यवसाय की विशेषताएँ:
- आर्थिक क्रिया
- साहस का तत्व
- वैधानिकता का तत्व
- निरन्तर लेन-देन
- लाभ अर्जित करना ।

व्यवसाय की प्रमुख विशेषताएँ (Charactertics of Business) निम्नलिखित है-
1. आर्थिक क्रिया:
हम सभी जानते है कि Business का एक प्रमुख गुण यह विशेषता होती है कि यह केवल मनुष्यों के द्वारा ही किया जा सकता है इसे कोई जानवर, पशु- पक्षियों के द्वारा नहीं किया जा सकता है,
अतः मानव के जीवन के लिए बिज़नेस अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और इसके साथ ही इसे मानव क्रियाओं का अध्ययन भी कहा जाता है, यही इसकी अत्यंत महत्वपूर्ण विशेषता है।
इन्हें भी पढ़े: मैक्रो इकोनॉमिक्स क्या है, इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी
2. साहस का तत्व:
बिज़नेस में साहस जैसे तत्व का होना अनिवार्य है क्योंकि इसके बिना व्यवसाय कर पाना मुश्किल है आप कह सकते है कि व्यवसाय साहस कि आधारशिला है और साहस के आधार पर ही व्यवसायी जोखिम का वहन करता है व्यवसाय जोखिम का खेल होता है।
3. वैधानिकता का तत्व:
बिज़नेस में वैधानिकता तत्वों का होना भी अत्यंत आवश्यक है, जिसमे वस्तुओं तथा सेवाओं का उत्पादन और वितरण वैधानिकता के आधार पर किया जाता है।
4. निरन्तर लेन-देन:
जब वस्तुओं या सेवाओं का निरन्तर और नियमित रूप से लेन देन होता रहता है तो उस विनिमय के कारण व्यवसाय का कार्य शुरू हो जाता है, परन्तु कोई व्यक्ति कुछ time के लिये या थोड़े से लाभ लेने के लिए कार्य करता है तो उसे व्यवसाय नहीं कहा जा सकता है।
बिज़नेस क्रय-विक्रय दोनों का होना अत्यंत आवश्यक है यानी कि यह दोनों प्रकार की सेवाओं का शामिल होना अत्यंत आवश्यक है
5. लाभ अर्जित करना:
बिज़नेस कि और विशेषता होती है कि इसमें विनिमय के माध्यम से भी लाभ अर्जित किया जाता है, और इसके बिना हम बिज़नेस कि कल्पना भी नहीं कर सकते है, बिज़नेस करने का मुख्य उद्देश्य लाभ अर्जित करना ही है

Hey Guys! This is Aditya Agrawal Who loves to Watch Movies, TV Shows, and TV Series and also likes to give updates related to TV Series. Hope You Will Enjoy it.