CG SI Syllabus 2023 in Hindi: जानें सिलेबस और Exam Pattern के बारे में पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका हमारी वेबसाइट में स्वागत है आज हम आपको छत्तीसगढ़ के SI (Sub Inspector) के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न (CG SI Syllabus and Exam Pattern) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।

हम आपको CG SI Syllabus बताने के साथ-साथ इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में भी पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे ताकि आप CG Sub Inspector की तैयारी अच्छे से कर पाए और CG Police SI के एग्जाम में सफलता हासिल कर पाए।

इसके साथ ही CG SI Mains Syllabus का PDF भी प्रदान करेंगे जिसे डाउनलोड करके आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

तो चलिए बिना किसी देरी के आज का यहां आर्टिकल CG Police SI Syllabus शुरू करते हैं।

CG SI Syllabus 2023 in Hindi:

Chhattisgarh SI का सिलेबस कुछ इस प्रकार से है:

General Knowledge:

  1. सौर मंडल
  2. भारतीय राज्य और राजधानियाँ
  3. अनुकरण
  4. विश्व भूगोल
  5. घड़ी और कैलेंडर
  6. वर्गीकरण
  7. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समसामयिक मामले
  8. खेलों की शब्दावली
  9. बाइनरी तार्किक
  10. कथन और कारण
  11. देश और मुद्राएँ

General English:

  1. Adverbs
  2. Conjunctions
  3. One-word Substitution
  4. Direct & Indirect Speech
  5. Phrasal Verbs
  6. Synonyms & Antonyms
  7. Tenses
  8. Works of Famous Writers/Poets, etc.
  9. Noun
  10. Subject-Verb Agreement
  11. Spelling Correction
  12. Idioms and Phrases
  13. Verb
  14. Articles
  15. Voices
  16. Comprehension

General Hindi:

  1. क्रिया (Verb)
  2. संज्ञा (Noun)
  3. लेख (Articles)
  4. Voices
  5. क्रिया-विशेषण (Adverbs)
  6. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भाषण (Direct & Indirect Speech)
  7. कर्ता-क्रिया संबंध (Subject Verb Agreement)
  8. संयोजक (Conjunctions)
  9. काल (Tenses)
  10. फ़्रेज़ल वर्ब्स (Phrasal Verbs)
  11. मुहावरे और वाक्यांश (Idioms and phrases)
  12. पर्यायवाची और विलोम शब्द (Synonyms & antonyms)
  13. एक शब्द का संशोधन (One-word substitution)
  14. वर्तनी सुधार (Spelling correction)
  15. समझ (Comprehension)
  16. हिंदी साहित्य और भाषा का इतिहास (Hindi Literature and history of the language)
  17. प्रसिद्ध लेखकों/कवियों की रचनाएँ (Works of famous writers/poets, etc.)

Also Read: CGPET Syllabus in Hindi 2023: अभी करें PDF डाउनलोड Hindi और English में

CG SI Syllabus in Hindi PDF Download:

CG SI Syllabus 2023 in Hindi PDF आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से Download कर सकते है:

Maths or Aptitude:

  1. Speed, Time and Distance (गति, समय और दूरी)
  2. Averages (औसत)
  3. Quadratic equation (द्विघात समीकरण)
  4. Interest (ब्याज)
  5. Mensuration 2D (आयतन 2D)
  6. Profit and Loss (लाभ और हानि)
  7. Partnership (साझेदारी)
  8. Algebra (बीजगणित)
  9. Percentages (प्रतिशत)
  10. Average (औसत)

Science:

  1. पदार्थ (Matter)
  2. हवा की गुणवत्ता (Air quality)
  3. ऊर्जा (Energy)
  4. कंप्यूटर (Computer)
  5. वनस्पति विज्ञान (Botany)
  6. महत्वपूर्ण खोज (Important discoveries)
  7. मानवशास्त्र (Anthropology)
  8. भौतिकी (Physics)
  9. पदार्थ की संरचना और प्रकृति (Structure and nature of matter, etc.)
  10. सांस (Respiration)
  11. जीव विज्ञान (Zoology)
  12. पानी की आवश्यकता (Water requirement)
  13. ध्वनि (Sound)
  14. जीवविज्ञान (Biology)

General Studies:

  1. स्वतंत्र भारत की चुनौतियाँ (Challenges of Independent India)
  2. यूरोपीय उपनिवेशण और ब्रिटिश शासन (European colonization and British rule)
  3. उत्तर प्रदेश – जनसंख्या, व्यापार, कृषि, आदि (Uttar Pradesh – Population, Businesses, Agriculture, etc.)
  4. नागरिक शास्त्र (Civics)
  5. भारत की प्रजातंत्र (India’s democracy)
  6. भूगोल (Geography)
  7. मौर्यकाल (Mauryan era)
  8. इतिहास (History)
  9. अर्थशास्त्र (Economics)
  10. इतिहास के स्रोत (Sources of History)

Computers and Information Technology:

  1. Computer Fundamentals
  2. Computer Network
  3. Internet
  4. OSI Model
  5. Components of Computer
  6. Microsoft Office
  7. Input and Output Devices
  8. Computer Storage Devices

CG SI Exam Pattern:

जो भी उम्मीदवार या अभ्यार्थी Chhattisgarh Police Sub Inspector की तैयारी में लगे हुए हैं उन्हें CG SI Exam Pattern के बारे में पूरी जानकारी होना अनिवार्य है।

क्योंकि इसी की मदद से वे यह जान सकते हैं कि इस परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण विषय और परीक्षा का पैटर्न क्या है ?

इस परीक्षा में प्रत्येक चरण पर विभिन्न प्रकार के पैटर्न होते हैं और सभी चरणों का परीक्षा पैटर्न अलग-अलग है, जो कि निम्नलिखित है:

Physical Test:

CG SI के एग्जाम में सबसे पहले तो Physical Test होता है और उम्मीदवार को इस फिजिकल टेस्ट में पास होना बहुत ही ज्यादा अनिवार्य रहता है।

CG Police Department के द्वारा कुछ Physical Requirements की आवश्यकता होती है जो कि इस प्रकार से है:

मापदंडपुरुषमहिला
ऊचाई168 सेमी158 सेमी
छाती81 सेमी (विस्तारित) – 86 सेमी (अविस्तारित)NA
दृष्टि6/6 और 6/9 से कम नहीं

Also Read: NDA Syllabus in Hindi 2023: Topic Wise सिलेबस यहाँ से करें डाउनलोड

Prelims Exam:

अब इसके बाद जो भी उम्मीदवार CG Sub Inspector का फिजिकल टेस्ट क्लियर कर लेते हैं उन्हें Prelims Exam के लिए बुलाया जाता है।

इस एग्जाम में पूछे गए प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective) टाइप के होते हैं।

इसके साथ ही इस एग्जाम का Total Marks 300 अंको का होता है और यह एग्जाम 2 घंटे यानी कि 120 मिनट का होता है।

CG SI के Prelims Exam में केवल एक ही प्रकार की सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं और वह है General Knowledge.

परीक्षाप्रकारविषयकुल अंकअवधि
प्रीलिम्स परीक्षाकंप्यूटर आधारित वस्तुनिष्ट प्रश्नसामान्य ज्ञान3002 घंटे (120 मिनट)

CG SI Mains Exam:

CG Sub Inspector का मुख्य परीक्षा भी वस्तुनिष्ठ (Objective) टाइप का होता है।

इसमें अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार से है:

क्र.सं.विषयआवंटित अंकअवधि
1.सामान्य अंग्रेजी752 घंटे
2.सामान्य हिंदी1252 घंटे
3.सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन2003 घंटे
4.योग्यता2002 घंटे
5.विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित)2002 घंटे
(एसआई रेडियो / उंगली के लिए/ प्रश्नित
दस्तावेज़ पदों के लिए)
6.कंप्यूटर विज्ञान2002 घंटे
(केवल एसआई कंप्यूटर पद के लिए)

Physical Proficiency Test:

इस एग्जाम को लेने का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवार का शारीरिक क्षमता में कितना सक्षम है।

इस परीक्षा में प्रत्येक टेस्ट पर 60 अंक निर्धारित किए गए हैं।

क्र.सं.कार्यक्रमअंक
1लॉन्ग जंप60
2हाई जंप60
3शॉट पुट60
4100मीटर रेस60
51500मीटर रेस60
कुल300

Also Read: SSC CHSL Previous Year Paper PDF in Hindi: सिर्फ एक क्लिक में करें डाउनलोड

Interview:

यह CG Sub Inspector परीक्षा का अंतिम चरण होता है जिसमें उम्मीदवारों को साक्षात्कार यानी कि Interview के लिए बुलाया जाता है।

इंटरव्यू का यह राउंड 100 अंको का होता है जिसमें उम्मीदवारों को अपना अच्छा परफॉर्मेंस देना जरूरी होता है। 

Conclusion:

इस प्रकार से हमने आपको CG SI Syllabus and Exam Pattern के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, इससे जुड़े अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके सवालों के जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे।

साथ ही हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

FAQ:

छत्तीसगढ़ एसआई का सिलेबस क्या है?

Chhattisgarh SI का सिलेबस कुछ इस प्रकार से है:

General Knowledge
General English
General Hindi
Maths or Aptitude
Science
General Studies
Computers and Information Technology

क्या CG Police SI Examination में Negative Marking होती है?

CG Police SI Examination में Negative Marking नहीं होती है |

Leave a Comment

error: Content is protected !!