Hey Google Mera Naam Kya Hai: हे गूगल मेरा नाम क्या है?

आज के बढ़ते टेक्नॉलॉजी युग ने हमारे दैनिक जीवन के कार्यों को बहुत सरल बना दिया है और जब से मोबाइल आया है, तब से हमारे सवालों के जवाब बड़ी आसानी से मिल जाते हैं अब जैसे कि अगर मैं बोलूं हे गूगल मेरा नाम क्या है (Hey Google Mera Naam Kya Hai)

तो गूगल बड़ी आसानी से मेरा नाम बता देगा परंतु यदि आप यही सवाल अपने मोबाइल में करेंगे तो शायद ही आपको इसका जवाब सही-सही मिलेगा क्योंकि इसके लिए Google Assistant में कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग करना पड़ता है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

तो चलिए बिना किसी देरी इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और आप भी अपने मोबाइल में गूगल से पूछेंगे कि Hey Google Mera Naam Kya Hai तो वह इसका सही सही जवाब देगा।

हे गूगल मेरा नाम क्या है (Hey Google Mera Naam Kya Hai):

चलिए अपने मोबाइल में गूगल से पूछिए हे गूगल मेरा नाम क्या है (Hey Google Mera Naam Kya) क्या आपको इसका सही जवाब मिला ?

मुझे लगता है आपको इसका सही जवाब मिला होगा परंतु आपने कभी सोचा है गूगल असिस्टेंट इसका सही जवाब कैसे देता है ?

असल में जब आप अपना नया मोबाइल खरीदते हैं तो उसमें आप अपना जीमेल अकाउंट साइन अप करते हैं जिसके वजह से आप उसमें अपना कुछ जरूरी इंफॉर्मेशन देते हैं जैसे कि आपका नाम, आपका डेट ऑफ बर्थ इत्यादि चीजें और गूगल के पास यह सारी जानकारी सुरक्षित रह जाती है।

जिसकी वजह से जब भी आप गूगल को यह प्रश्न करते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल का Virtual Assistant इंटरनेट के माध्यम से उन सभी जानकारियों को कलेक्ट करके आपको सही जवाब देता है।

Google Assistant Setup Kaise Karen (How to Setup Google Assistant in Hindi):

गूगल मेरा नाम क्या है (Mera Naam Kya Hai) सवाल पूछने के लिए सबसे पहले तो आपको गूगल असिस्टेंट Google Assistant को Open करना होगा, यह एप्लीकेशन सभी एंड्राइड मोबाइल में पहले से ही इंस्टॉल्ड रहती है।

यदि किसी मोबाइल में Google Assistant application Install नहीं है तो आपको प्ले स्टोर में जाकर इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा।

Google Assistant Setup करने की प्रक्रिया:

सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल के Home Button या फिर Icon पर लंबे समय तक दबाकर (Hold) ओपन करना है.

google mera naam kya hai

इसके बाद गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा फिर आपको Google Assistant के Left Side में 3 Dot का आइकन दिखाई देगा इसे ओपन करें।

google mera naam kya hai

गूगल असिस्टेंट का सेटिंग खुल जाने के बाद असिस्टेंट के ऑप्शन पर जाएं जहां Hey Google & Voice Match पर क्लिक करें और Hey Google के ऑप्शन को ऑन कर दे।

hey google mera naam kya hai

इतना सेटिंग हो जाने के बाद जब भी आप Hey Google या फिर Ok Google कहेंगे तो Google Assistant Application ओपन हो जाएगा।

यदि यह एप्लीकेशन लॉन्च नहीं हो पा रहा है तो आपको गूगल ऐप पर जाकर Mic के आइकन पर क्लिक करना होगा और अपना सवाल Hey Google Mera Naam Kya Hai पूछना होगा।

हम उम्मीद करते हैं कि गूगल ने आपके सवाल का सही जवाब दिया होगा, जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि Google एक बहुत बड़ी कंपनी है और इस कंपनी के पास अपने यूजर का Data Store करने की क्षमता है।

जब भी कोई यूजर Google यह प्रश्न करता है कि Google Mera Naam Batao तो वह इस सवाल का जवाब आपके द्वारा साइन अप किए गए जीमेल अकाउंट के आधार पर देता है।

यदि आपका नाम सुरेश है तो वह आपका नाम इंग्लिश में Your Name is Suresh बताएगा।

इसके साथ ही यदि आपको हिंदी में जवाब चाहिए तो आप लैंग्वेज बदल कर हिंदी में कर सकते हैं तो आपको जवाब भी हिंदी में मिलेगा।

Also Read: इंटरनेट क्या है? – What is Internet in Hindi

Google Mera Naam Kya Hai (गूगल मेरा नाम क्या है) कैसे पूछे:

चलिए दोस्तों अब आपको बताते हैं कि आखिर गूगल से हम कैसे पूछें कि गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Naam Kya Hai), कुछ लोगों को जानकारी की कमी की वजह से यह प्रश्न Google Assistant पर करने की वजह सीधे Google पर करते हैं।

जिससे कि उन्हें सही रिजल्ट यानी कि उनका नाम नहीं मिलता है या फिर जो चीज वह चाहते हैं वह नहीं मिल पाता, गूगल में सर्च करने की वजह से सर्च इंजन की बहुत सारी वेबसाइट दिखने लग जाती है।

आपको अपने मोबाइल में Ok Google या फिर Hey Google बोलना है जिससे कि Google Assistant Application ओपन हो जाएगा।

अब इसके बाद Mic के आइकॉन पर क्लिक करना होगा और अपने मन मुताबिक प्रश्न पूछने होंगे जैसे कि: Google Aapka Naam Kya Hai

इसी के साथ हम आपको यह भी बताते हैं कि सर्च इंजन पर लोग गूगल मेरा नाम क्या है इसी प्रश्न के आधार पर और क्या-क्या सर्च करते हैं:

google mera naam kya hai

mera naam kya hai google

hello google mera naam kya hai

ok google mera naam kya hai

hi google mera naam kya hai

hey google mera naam kya hai

google hamara naam kya hai

google mein naam kya hai

google aapka kya naam hai

google batao mera naam kya hai

google mera naam

mera kya naam hai google

google mera naam kya hai batao

google google mera naam kya hai

google ji mera naam kya hai

hamara naam kya hai google

mera naam kya hai google batao

google mera naam kya hai bataiye

hi google mera kya naam hai google mera naam batao kya hai

गूगल आपका नाम क्या है (Google Aapka Naam Kya Hai):

जब हमने Google Assistant से यह पूछा कि Google Aapka Naam Kya Hai तो असिस्टेंट क्या जवाब दिया इसके बारे में आपको जानना चाहिए:

हमने पूछा: आपका नाम क्या है?

Assistant ने कहां: नाम है मेरा Assistant, Google Assistant

क्या आप जानना चाहोगे कि मुझे यह नाम कैसे मिला?

हमने कहा: जी हां

Assistant ने कहां: मेरा नाम एक गणितीय शब्द से प्रेरित है- गूगोल!
जब 1 के पीछे 100 शून्य होते हैं, तब उसे Googol कहते हैं.

क्या आप और जानना चाहते हैं?

हमने कहा: जी हां

Assistant ने कहां: मेरा काम है, आपके सारे काम निपटाना और इसी तरह मुझे “Assistant” नाम मिला।

मतलब मैं, Google Assistant अनगिनत तरीकों से आपकी मदद करने के लिए तैयार हूं।

google assistant

Also Read: E-Mail Kya Hai और ई-मेल काम कैसे करता है

गूगल तुम्हारा नाम क्या है (Google Tumhara Naam Kya Hai):

इसके बाद जब हमने Google Assistant से यह पूछा कि Google Tumhara Naam Kya Hai: तो आपको जानना चाहिए कि असिस्टेंट ने क्या जवाब दिया:

हमने पूछा: Google Tumahara Naam Kya Hai

Google Assistant ने कहा: मेरा शुभ नाम Google Assistant!

क्या जानना चाहते हैं कि मुझे यह नाम कैसे मिला?

Google Tumhara Naam Kya Hai

गूगल मेरा नाम बदलो (Google Mera Naam Badlo):

जिस तरीके से हम कभी-कभी अपने मूल दस्तावेजों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने की आवश्यकता महसूस होती है तो हमें उन दस्तावेजों में बदलाव करना पड़ता है।

ठीक उसी प्रकार Google Assistant में भी चाहे तो कुछ ही सेकंड में अपने महत्वपूर्ण निजी जानकारियों को बदल सकते हैं बस इसके लिए आपको एक वॉइस कमांड बोलना होगा और यह वॉइस कमांड है गूगल मेरा नाम बदलो (Google Mera Naam Badlo)

इसके बाद गूगल असिस्टेंट में आपका नाम बदलने वाला Command Run हो जाएगा और Google Assistant आपसे पूछेगा कि “मैं आपको क्या कह कर बुलाऊं”

तो इसके बाद इसमें आपको अपना नाम बोलना है जो नाम आप बदलना चाहते हैं।

फिर Google Assistant आपको एक बार Confirmation के लिए पूछेगा तो फिर आपको इसमें हां बोलना है।

इसके बाद आपका नाम चेंज हो जाएगा।

यदि वॉइस कमांड की मदद से आप अपना नाम नहीं बदल पा रहे हैं तो इन तरीकों की मदद से आप अपनी महत्वपूर्ण जानकारी को बदल सकते हैं:

सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Setting के ऑप्शन पर जाएं।

फिर इसके बाद Google के‌ ऑप्शन पर क्लिक करें।

जिसके बाद पर्सनल इंफॉर्मेशन पर क्लिक करें।

अब इसके बाद यहां से आप अपना नाम और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अपने हिसाब से बदल सकते हैं।

Also Read: Digital Payment Kya Hai: डिजिटल पेमेंट के प्रकार

गूगल तुम क्या कर सकते हो (Google Tum Kya Kar skte ho):

आपने भी कभी ना कभी गूगल से यह सवाल तो किया ही होगा कि Google Tum Kya Kar Skte Ho परंतु इसके जवाब के तौर पर गूगल असिस्टेंट अपने फीचर्स को बताने का प्रयास करता है।

आपको बता दें कि गूगल असिस्टेंट में कई सारे फीचर्स मौजूद हैं जिसका तो आज तक कई लोगों को पता भी नहीं होगा आप गूगल असिस्टेंट की मदद से बोलकर मैसेज भेज सकते हैं, बोलकर ही किसी को भी कॉल कर सकते हैं, इसके साथ ही अपने लोकेशन का भी पता कर सकते हैं।

Google Assistant Features:

  1. गूगल असिस्टेंट को आप अपनी दैनिक दिनचर्या की सहायता के लिए उपयोग कर सकते हैं जैसे कि इंटरनेट में किसी भी प्रकार की जानकारी सर्च करने के लिए।
  2. Google Assistant की मदद से आप अपने Contact Number में किसी को भी कॉल कर सकते हैं और मैसेज भी कर सकते हैं।
  3. आप इसकी मदद से अलार्म सेट कर सकते हैं।
  4. अपनी लोकेशन प्राप्त कर सकते हैं और अपने आसपास के हॉस्पिटल, होटल, या किसी अन्य प्रकार के स्थान के बारे में पता लगा सकते हैं।
  5. मनोरंजन के दृष्टिकोण से भी इसका उपयोग किया जा सकता है जैसे कि चुटकुला सुनाओ, गाना सुनना है या फिर अन्य तरह के मनोरंजन हो।
  6. Google Assistant किसी भी लैंग्वेज को ट्रांसलेट करने में मदद करता है।
  7. Google Assistant Navigation में भी आपकी काफी मदद करता है आप इसकी मदद से किसी भी लोकेशन की डायरेक्शन पूछ सकते हैं और गूगल असिस्टेंट आपको उस लोकेशन में पहुंचाने में मदद करता है।

Google Assistant Kya Hai:

Google Assistant एक प्रकार का Virtual Assistant है, जिसे गूगल के द्वारा Develop किया गया है, यह Artificial Intelligence (AI) Based Digital Assistant है जोकि आपके कमांड के अनुसार आपके दैनिक दिनचर्या में काफी मदद करता है।

यह गूगल असिस्टेंट आपके स्मार्टफोन, Tablet, Smart Speaker, Smartwatch, Car, TV जैसे अन्य प्रकार के स्मार्ट डिवाइसेज में आसानी से Access किया जा सकता है।

Google Assistant एक प्रकार से नेचुरल लैंग्वेज के मदरसे आपके सभी सवालों और Commands को समझकर उसके अनुरूप जवाब देने का प्रयास करता है।

Google Assistant को आप Android के साथ-साथ IOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी बनाया गया है जिसे बड़ी आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।

Also Read: इंटरनेट बैंकिंग (E-Banking) क्या है? लाभ और हानियाँ

Conclusion:

इस प्रकार से आपने भी गूगल असिस्टेंट से यह सवाल किया कि Hey Google Mera Naam Kya Hai और गूगल असिस्टेंट ने भी आपको इसका सही जवाब दिया, हम उम्मीद करते हैं कि हम हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको पसंद आया होगा यदि आपके मन में इस आर्टिकल के प्रति कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

FAQ:

गूगल बताओ मेरा नाम क्या है?

जब भी आप गूगल से यह प्रश्न करेंगे कि गूगल बताओ मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको जवाब में आपका नाम बताएगा।

आपका नाम गूगल क्यों है?

गूगल का नाम गणितीय शब्द गूगोल से प्रेरित है, जब 1 के पीछे 100 शून्य होते हैं, तब उसे Googol कहते हैं.

गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है?

यदि आप भी गूगल असिस्टेंट पर अपने दोस्तों का नाम बुलवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट को यह बताना होगा कि आपके दोस्त का नाम क्या है फिर उसके बाद ही वह आपके दोस्त का नाम बता पाएगा।

गूगल मेरी मम्मी का नाम क्या है?

गूगल में यदि आपको अपनी मम्मी का नाम बुलवाना है तो सबसे पहले तो आपको गूगल असिस्टेंट को यह बताना होगा कि आपकी मम्मी का नाम क्या है उसके बाद ही वह आपके मम्मी का नाम बता पाएगा।

मेरे खाते का नाम क्या है?

गूगल अकाउंट में जो भी आपका नाम होगा वह आपके गूगल खाते का नाम होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!