नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि NEFT Kya Hai (एनईएफटी), इसकी विशेषताएं और इससे जुडी सभी प्रकार कि जानकारी देंगे |
Highlights:
- NEFT Kya Hota Hai in Hindi (एनईएफटी का क्या मतलब है)
- NEFT कि विशेषाएं क्या है (Feature of NEFT)
- NEFT Transfer के Fees और Charges
- Top Banks जो NEFT facility कि सुविधा उपलब्ध कराते हैं
NEFT Kya Hai (एनईएफटी का क्या मतलब है):
NEFT यानी कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फण्ड हस्तांतरण (National Electronic Fund Transfer-NEFT) का मतलब उस माध्यम या पद्धति से है जो व्यक्तियों, फर्मों व कम्पनियों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के जरिये फण्ड यानी पैसों को एक बैंक से दूसरी बैंक में जहाँ प्राप्तकर्ता का खाता मौजूद होता है, वहां भेजने की सुविधा प्रदान करता है |
NEFT के व्यवहारों को समूहों यानी कि Batches निपटाया मतलब कि Settle किया जाता है, एक विशेष समय पर व्यवहारों को निपटाने का काम का कार्य किया जाता है और इसके साथ ही आने वाली अगली निपटान अवधि तक सभी व्यवहारों को रोक लगा दिया जाता है |
For Example: RBI के अनुसार NEFT कि प्रक्रिया सोमवार से शुक्रवार तक दिन में 11 बार निपटाए जा सकते है और जिसकी अवधि 9.00AM से 7.00 PM निर्धारित कि गयी है |
इसके साथ ही शनिवार को NEFT कि प्रक्रिया को दिन में 5 बार निपटाया जाता है और इसे निपटाने का समय 9.00AM से 1.00PM निर्धारित किया गया है |
NEFT कि विशेषाएं क्या है (Feature of NEFT):
NEFT की मुख्य विशेषताएँ हैं:
- किसी भी बैंक के ब्रांच को NEFT योग्य बनने के लिए NEFT नेटवर्क का हिस्सा बनना होता है |
- कोई भी व्यक्ति बिना खता खोले इस सुविधा का प्रयोग नहीं कर सकता है यानी कि व्यक्ति, फर्म व कम्पनियाँ जिनका किसी बैंक ब्रांच में खाता होना चाहिए |
- NEFT सुविधा प्राप्त बैंक ब्रांच में ही व्यक्ति, फर्म व कम्पनियाँ बैंक से धन प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके अन्तर्गत Transfer किये जाने वाला धन की कोई न्यूनतम व अधिकतम सीमा नहीं होती है |
- यदि धन भेजने वाले कस्टमर का NEFT बैंक ब्रांच खाता नहीं है तो उसे नकदी के बदले धन की अधिकतम सीमा ₹50,000 रूपये होती है।
- NEFT के जरिये जो भी धन प्राप्त करता है उससे किसी भी प्रकार का कोई charges नही देना पड़ता है |
- NEFT कि माध्यम से विदेश से धन प्राप्त नहीं कर सकते हैं |
- NEFT के वजह से Money Transfer करने के लिए चेक बनाने, उनको भेजने, उनको बैंक में जमा कराने जैसी परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है |

इन्हें भी पढ़े: सहकारी बैंक Cooperative Bank in Hindi, अर्थ, महत्व
NEFT Transfer के Fees और Charges:
यह NEFT का Transfer केवल sender यानी धन राशि भेजने वाले के लिए ही लागू होगी, परन्तु जो व्यक्ति या जिस बैंक अकाउंट में रिसीव करना है उस पर charges लागू होती है |
Transaction Amount | NEFT Charges |
Amounts Rs 10000 तक | Rs 2.50 + Applicable GST |
Amounts Rs 10000 से ऊपर और up to Rs 1 lakh तक | Rs 5 + Applicable GST |
Amounts Rs 1 lakh से ऊपर और up to Rs 2 lakh तक | Rs 15 + Applicable GST |
Amounts Rs 2 lakh से ऊपर और up to Rs 5 lakh तक | Rs 25 + Applicable GST |
Amounts Rs 5 lakh से ऊपर और up to Rs 10 lakh तक | Rs 25 + Applicable GST |
Top Banks जो NEFT facility कि सुविधा उपलब्ध कराते हैं:
- Central Bank of India NEFT
- SBI NEFT
- Bank of Baroda NEFT
- Punjab National Bank (PNB) NEFT
- Union Bank of India NEFT
- HDFC NEFT
- Axis Bank NEFT
- Indian Overseas Bank (IOB) NEFT
- Syndicate Bank NEFT
- ICICI NEFT
NEFT कैसे काम करता है:
Conclusion:
आज आपने समझा कि NEFT क्या है और इससे जुडी सभी प्रकार कि जानकारी के बारे में समझा उम्मीद करते है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी |
NEFT Full Form क्या है?
NEFT का Full Form National Electronic Fund Transfer-NEFT.
NEFT Ka Full Form Hindi Mai क्या है?
NEFT Ka Full Form Hindi Mai: राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फण्ड हस्तांतरण है, यह वह माध्यम या पद्धति है जो व्यक्तियों, फर्मों व कम्पनियों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के जरिये फण्ड यानी पैसों को एक बैंक से दूसरी बैंक में जहाँ प्राप्तकर्ता का खाता मौजूद होता है, वहां भेजने की सुविधा प्रदान करता है |
NEFT में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
NEFT के माध्यम से हम कम से कम 1 रुपये का ट्रांसपर भी कर सकते है जबकि अधिकतम राशि कि लिमिट का निर्धारण हर Bank अलग अलग कर सकता है | For Exmaple: IDFC First Bank में अधिकतम राशि कि limit 20 लाख रुपये प्रति दिन है। तो वही ICICI बैंक से 10 NEFT में हर दिन 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर सकते है |
NEFT कि शुरुआत कब हुयी?
National Electronic Funds Transfer (NEFT) कि शुरुआत भारत में 2005 में हुयी थी |
क्या मैं रविवार को नेफ्ट बना सकता हूं?
जी हाँ आप रविवार को NEFT बना सकते है, परन्तु इसके लेन-देन में होने वाली प्रक्रिया का आरम्भ अगले कार्य दिवस पर ही किया जायेगा |
NEFT में कितना समय लगता है?
NEFT के जरिये हम रियल टाइम दुसरे अकाउंट पर तुरंत पैसे transfer नहीं कर सकते है क्योंकि यह transactions का प्रोसेस batch-wise format में किया जाता है, जिसके वजह से कभी कभी धन राशि आपके अकाउंट में आधे घंटे में ही क्रेडिट हो जाती है, तो 2 कार्य दिवस के अंदर क्रेडिट कर दिया जाता है |

Hey Guys! This is Aditya Agrawal Who loves to Watch Movies, TV Shows, and TV Series and also likes to give updates related to TV Series. Hope You Will Enjoy it.