बजट में आनलाइन गेमिंग को लेकर स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किया जा सकता है। इससे अनियमितताओं को दूर कर घरेलू आनलाइन गेमिंग कारोबारियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
Online Gaming Industry in India 2023:
अभी गेमिंग के नियमों को लेकर कई असमंजस हैं और कंपनियां स्पष्ट दिशानिर्देश चाहती हैं। औद्योगिक संगठनों के मुताबिक भारत में आनलाइन स्किल बेस्ड गेमिंग का कारोबार 2.5 अरब डालर का है और यह 38 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।
2030 तक यह कारोबार 20 अरब डालर तक पहुंच सकता है। भारत में 30 करोड़ से अधिक लोग आनलाइन गेम खेलते हैं,
इन्हें भी पढ़े: मुद्रास्फीति लक्ष्य और डिजिटल मुद्रा को लेकर सुर्खियों में रहा आरबीआई
Online Gaming Market in India (आनलाइन गेमिंग का 2030 तक):
विशेषज्ञों के मुताबिक सरकार द्वारा गठित एनिमेशन वजुअल इफेक्ट र रोमिंग पेट कामिव एवाजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स का रिपोर्ट में एक राष्ट्रीय एलोनीस-एक्सटेंडेड रियलिटी मिशन का प्रस्ताव दिया गया है, जिसमें इस क्षेत्र के विस्तार एवं विकास के लिए बजट में प्रविधान करने की सिफारिश है।
साथ ही पर्सनल टैक्सेशन के लिए एक स्पष्ट और सुसंगत दृष्टिकोण की आवश्यकता महसूस की गई। थिंक चेंज फोरम से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रोहन शाह के मुताबिक आनलाइन गेमिंग नए युग का अवसर है, जबकि टैक्स संबंधी प्रविधान वर्ष 1961, 1972 और 1386 के हैं।
वर्ष 2022 का उद्योग .1970 के टैक्स प्रावधान से मेल नहीं ख रहा है। आनलाईन गेम्स उद्यमी त्रिविक्रम ने बताया कि स प्रणाली की लाटरी की तरह रखने पर खिलाडी की जेब से पैसा देना होगा
News Source: Dainik Jagran

Hey Guys! This is Aditya Agrawal Who loves to Watch Movies, TV Shows, and TV Series and also likes to give updates related to TV Series. Hope You Will Enjoy it.