SJVN Green Energy को महाराष्ट्र में 1,000 करोड़ रुपये की परियोजना मिली

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट में एक बार फिर से स्वागत है, सरकारी कंपनी SJVN ने शनिवार को बताया कि उसके द्वारा Green Energy की अनुषंगी कंपनी को महाराष्ट्र में 200 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना मिल चुकी हैं और इस परियोजना की लागत लगभग 1000 करोड़ रुपये है.

कंपनी ने यह भी बताया कि “SJVN Green Energy Limited (SGEL) को महाराष्ट्र में बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) के द्वारा भी स्वीकृति पत्र मिला है।”

आपको बता दें कि यह परियोजना 18 महीनों के अंदर पूरी हो जाएगी और यह समय MSEDCL के जरिए ऊर्जा खरीद समझौता यानी कि PPA होने की तारीख के साथ शुरू होगा।

इस परियोजना से पहले 45.55 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा और उसके बाद 25 साल की अवधि में कुल बिजली का उत्पादन लगभग 1048 करोड़ यूनिट होगा।

इस परियोजना के शुरू होने के साथ 5,13,560 टन कार्बन उत्सर्जन के कम होने की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!