SSC CHSL Previous Year Paper PDF in Hindi: सिर्फ एक क्लिक में करें डाउनलोड

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका हमारी एजुकेशन वेबसाइट Skyfino.com में हार्दिक अभिनंदन है हम आपको गवर्नमेंट जॉब और अन्य प्रकार के Competitive Exam के बारे में जानकारी देते रहते हैं।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपको SSC CHSL Previous Year Paper PDF in Hindi में Provide कराएंगे जिसकी मदद से आप अपनी तैयारी कर सकें।

दोस्तों एसएससी सीएचएसएल ने अपना ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और इसकी तैयारी में बहुत सारे अभ्यार्थी कई सालों से लगे हुए हैं और अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

हमारी वेबसाइट आप सभी अभ्यार्थियों के लिए Free में Competitive Exam के महत्वपूर्ण Study Material जैसे कि Question Paper, Syllabus, Notes आदि चीजें मुहैया कराते रहते हैं।

आज हम आपको एसएससी के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र वह भी हिंदी भाषा में मुहैया कराएंगे वह भी बिल्कुल मुफ्त में जिसे आप डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं जो आपके Exam Preparation में काफी मदद करेगा।

SSC CHSL Previous Year Paper PDF in Hindi:

SSC CHSL के द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों (Previous Year Paper in Hindi) को हल करना बहुत ही ज्यादा अनिवार्य हो जाता है।

क्योंकि इससे आपको यह समझ आता है कि आने वाले एग्जाम में किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाएंगे, और प्रश्न पत्र का पैटर्न किस प्रकार से होगा।

आप हमारी वेबसाइट skyfino की मदद से पिछले वर्ष के SSC CHSL Previous Paper in Hindi को Free में डाउनलोड कर सकते हैं।

जब आप इन प्रश्न पत्रों को हल करेंगे तो इससे आपकी आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलेगा इसलिए किसी भी एग्जाम को Crack करने के लिए Previous Year के प्रश्न पत्रों को हल करना एक महत्वपूर्ण साधन या फिर कहां जाएं सफलता की महत्वपूर्ण सीढ़ी है।

आप SSC CHSL Previous Year Paper नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से Free में डाउनलोड कर सकते हैं:

YearQuestion Paper
14th October 2020 Shift 2Download
14th October 2020 Shift 3Download
15th October 2020 Shift 1Download
15th October 2020 Shift 2Download
15th October 2020 Shift 3Download
16th October 2020 Shift 1Download
16th October 2020 Shift 2Download
17th March 2020 Shift 1Download
19th March 2020 Shift 1Download

SSC CHSL Exam Pattern in Hindi 2023:

SSC CHSL Tier 1 Exam Pattern:

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमयावधि
इंग्लिश255060 मिनट
रीजनिंग2550
गणित2550
सामान्य ज्ञान2550
कुल योग10020060 मिनट

SSC Tier 2 Exam Pattern:

विभिन्न विषयप्रत्येक विषय के कुल अंकप्रत्येक पेपर की अवधि
निबंध लेखन1001 घंटा
आवेदन पत्र1001 घंटा

SSC CHSL 2023 Exam Highlights in Hindi:

परीक्षा विवरणविवरण
परीक्षा का नामएसएससी सीएचएसएल (कर्मचारी चयन आयोग-संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर)
आयोजन निकायएसएससी
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय
रिक्तियों की संख्या4500 (लगभग) (2022-23)
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या (2018 में)29.68 लाख
परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थियों की संख्या (2018 में)13.17 लाख
परीक्षा अवधिटियर-1: 60 मिनट (100 प्रश्न, 200 अंक) टियर-2: सत्र-1 (2 घंटे और 15 मिनट) सत्र-2, भाग ए: डीईओ के लिए कौशल परीक्षण (15 मिनट) सत्र-2, भाग बी: एलडीसी / जेएसए के लिए टाइपिंग परीक्षण (10 मिनट)
नकारात्मक अंकनटियर 1 के लिए हाँ (प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक) टियर 2 के सेक्शन-1, सेक्शन-2 और सेक्शन-3 के मॉड्यूल-1 में हर गलत उत्तर के लिए 1 अंक
परीक्षा का उद्देश्यएलडीसी, जेएसए, पीए, एसए और डीईओ के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन

SSC CHSL 2023 Important Dates in Hindi:

विवरण तिथि
एसएससी सीएचएसएल अधिसूचना 202309 मई 2023
एसएससी सीएचएसएल पंजीकरण प्रक्रिया09 मई 2023
एसएससी सीएचएसएल के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख08 जून 2023
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एप्लीकेशन स्थिति 2023जुलाई 2023
एसएससी सीएचएसएल टियर-1 प्रवेश पत्र 2023जुलाई 2023
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा तिथि 2023 (टियर-1)02 अगस्त 2023 से 22 अगस्त 2023 तक

SSC CHSL Previous Year Paper को सॉल्व करने के फायदे:

एसएससी सीएचएसएल के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करने की बहुत सारे फायदे होते हैं जो कि कुछ इस प्रकार से हैं:

  1. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करने से अभ्यार्थियों को एग्जाम पैटर्न के बारे में समझने में काफी मदद मिलती है और यह परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक है।
  2. इसके साथ ही अभ्यार्थियों को कुछ मुख्य और महत्वपूर्ण विषयों के बारे में भी जानकारी प्राप्त होती है।
  3. विगत वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करने से परीक्षार्थी स्वयं का आकलन कर सकता है और अपनी कमजोरियों और ताकत को पहचान कर उसी के अनुरूप अपनी Preparation कर सकता है
  4. समय का प्रबंधन बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है जब आप पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करते हैं तो आपको ज्ञात होता है कि कौन से प्रश्न को कितना समय देना है इससे आपकी परीक्षा हॉल में समय प्रबंधन की तैयारी भी हो जाती है।
  5. SSC CHSL Previous Year के प्रश्न पत्रों को हल करने से आत्मविश्वास बढ़ता है और आत्मा विश्वास बढ़ने से आप परीक्षा में जरूर सफल हो सकते हैं।
  6. कई उम्मीदवार परीक्षा को लेकर बहुत ही ज्यादा चिंतित रहते हैं जब आप एसएससी के (SSC CHSL Previous Year Paper in Hindi) वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करते हैं तो इससे आपको थोड़ी बहुत राहत जरूर मिलती है।

इन सभी कारणों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि SSC CHSL Previous Year Paper PDF in Hindi को डाउनलोड करके जरूर हल करना चाहिए।

Also Read: SSC CGL Syllabus in Hindi 2023: एसएससी सीजीएल का सिलेबस PDF में करें Download

SSC CHSL Previous Paper को हल करने की क्या रणनीति होनी चाहिए?

एसएससी सीएचएसएल के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करने के समय सटीकता पर विशेष ध्यान दें जितना अधिक सटीक सवालों के जवाब देंगे उतनी ही आपकी सफलता प्राप्त करने के Chances बढ़ जाएंगे।

  1. विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करते समय आपको महत्वपूर्ण विषयों की पहचान जरूर कर लेनी चाहिए इससे अभ्यास करने में काफी सहायता मिलती है।
  2. यदि आपसे कोई प्रश्न हल नहीं हो पा रहा है तो उस प्रश्न को छोड़कर आगे बढ़ जाए क्योंकि यदि आप उस प्रश्नों पर अटक गए तो इससे समय की बर्बादी होगी।
  3. प्रश्न पत्रों को हल करने के बाद रिवीजन करना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है अपनी गलतियों का विश्लेषण करें और उन विषयों को पहचाने जहां आप अधिक नंबर ला सकते हैं।

Also Read: CGPET Syllabus in Hindi 2023: अभी करें PDF डाउनलोड Hindi और English में

SSC CHSL Previous Year Questions Paper के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस का कंपैरिजन कैसे करें?

एसएससी सीएचएसएल के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को ध्यानपूर्वक समझने से हम उन विषयों पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं जिन विषयों से सबसे ज्यादा प्रश्न आते हैं।

  1. इसके लिए बस आपको CHSL Previous Year Questions Paper और वर्तमान समय के सिलेबस या एग्जाम पैटर्न के साथ Compare करना पड़ेगा।
  2. इसके साथ ही आपको यह भी जांच करना होगा कि पिछले वर्ष की तुलना में वर्तमान समय की परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों के प्रकार में किसी भी प्रकार का कोई अंतर आया है क्या?
  3. यदि इसमें किसी भी प्रकार का कोई अंतर मिलता है तो वर्तमान समय में मिले अंतर के हिसाब से परीक्षा की तैयारी करें।
  4. साथ ही साथ परीक्षा की कठिनाई स्तर का भी विश्लेषण जरूर करें जिससे कि आपको यह जानने में सुविधा होगी कि कौन से विषय में ज्यादा ध्यान देना है और उसी के हिसाब से आप अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं।

SSC CHSL Previous Year Questions Paper करते हुए Common Mistake क्या है?

CHSL Previous Year Paper in Hindi: सीएचएसएल के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करते हुए कुछ अभ्यर्थी Common Mistake करते हैं जोकि इस प्रकार से हैं:

  1. सबसे पहले तो अभ्यार्थी कि Common Mistake यह होती है कि वह ठीक से प्रश्न को समझते नहीं हैं प्रश्न का उत्तर देने से पहले उस प्रश्न के बारे में ध्यान से समझना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।
  2. कुछ अभ्यर्थी SSC Exam में बेसिक को समझना महत्वपूर्ण नहीं समझते हैं और उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती है।
  3. एसएससी सीएचएसएल के प्रश्न पत्रों को हल करते हुए समय का प्रबंधन करना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है समय का ठीक से प्रबंधन ना करने से कुछ प्रश्न छूट सकते हैं।
  4. रिवीजन के साथ पर्याप्त रूप से अभ्यास भी करना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।

यह कुछ Common Mistake है जो विद्यार्थी SSC CHSL Previous Year Exam Paper को हल करते समय करते हैं।

Also Read: CG Forest Guard Syllabus in Hindi PDF 2023: छत्तीसगढ़ वनरक्षक का सिलेबस

Conclusion:

आज हमने आपको अपने वेबसाइट की मदद से SSC CHSL Previous Year Paper PDF in Hindi के बारे में जानकारी दी और आपको यह PDF फ्री में प्रदान भी किया।

हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुई होगी और इसी तरह के अन्य जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट को जरूर विजिट करें और यदि आपके मन में कोई भी सवाल या किसी भी Study Material की आवश्यकता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

हम आपके प्रश्नों के जवाब और स्टडी मटेरियल को प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

साथ ही साथ हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना भी करते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!