SSC CHSL Syllabus in Hindi 2023: एसएससी सीएचएसएल का सिलेबस PDF में

नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से हमारी वेबसाइट में स्वागत है आज हम आपको SSC CHSL Syllabus in Hindi 2023 और SSC CHSL Exam Pattern in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक हिंदी में जानकारी देंगे।

हम उम्मीद करते हैं कि SSC CHSL Syllabus 2023 in Hindi से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आएगी और साथ ही हम आपको एसएससी सीएचएसएल के Syllabus का PDF भी प्रदान करेंगे ताकि आप उसका प्रिंट आउट निकाल सके।

तो बिना किसी देरी के आज का यह आर्टिकल शुरू करते हैं।

SSC CHSL in Hindi 2023:

एसएससी ने CHSL के 10+2 से संबंधित लगभग 4500 के विभिन्न पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है और जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी सीएचएसएल के पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है उन्हें इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी होना अनिवार्य है।

ताकि इसी की मदद से वे एग्जाम को आराम से क्रैक कर पाए, और इस एग्जाम को क्रैक करने की प्रक्रिया में हम अपने वेबसाइट skyfino.com के जरिए आपकी काफी मदद करेंगे, हम आपको इस एग्जाम से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण Prepration Tips भी प्रदान करेंगे

इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए सबसे पहले तो आपको CHSL Syllabus in Hindi और CHSL Exam Pattern in Hindi के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होना जरूरी है।

सिलेबस और एग्जाम पैटर्न में को समझने के बाद आपको पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को भी हल करना और प्रैक्टिस या फिर मॉक टेस्ट देना भी जरूरी है।

आपको बता दें कि एसएससी सीएचएसएल में सैलरी भी काफी अच्छी खासी मिलती है इसलिए लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होकर सफल होना चाहते हैं।

तो चलिए सबसे पहले SSC CHSL Exam Pattern in Hindi के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं:

SSC CHSL Exam Pattern in Hindi 2023:

SSC CHSL Exam Pattern in Hindi

एसएससी सीएचएसएल का एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार से है:

  1. एसएससी सीएचएसएल tier1 परीक्षा में वस्तुनिष्ठ या बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं।
  2. प्रश्न पत्र में 4 विषयों से संबंधित प्रश्न किए जाते हैं।
  3. प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक निर्धारित रहता है।
  4. परीक्षा की अवधि 60 मिनट की होती है जिसमें 100 प्रश्नों को हल करना पड़ता है।
  5. इस प्रकार से यह परीक्षा कुल 200 अंकों का होता है।
  6. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर लिया जाता है।
विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकपरीक्षा अवधि
सामान्य बौद्धिकता255060 मिनट (पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट)
सामान्य जागरूकता2550
संख्यात्मक अभियोग्यता (मूल अंकगणितीय कौशल)2550
अंग्रेजी भाषा (मूल ज्ञान)2550
कुल100200

SSC CHSL Tier 2 Exam Pattern in Hindi 2023:

एसएससी सीएचएसएल टियर 2 का एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार से है:

  1. SSC CHSL Tier 2 की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाती है: और सत्र 1 और सत्र 2 एक ही दिन आयोजित होती है।
  2. सत्र 1 की परीक्षा खंड 1, खंड 2 और खंड 3 के मॉड्यूल के अनुसार संचालित होगा।
  3. वही सत्र 2 में खंड 3 (कौशल परीक्षा) के मॉड्यूल 2 का आयोजन किया जाता है
  4. एसएससी सीएचएसएल टियर 2 में खंड 3 के मॉड्यूल 2 को छोड़कर सभी प्रश्न बहुविकल्पीय या फिर वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं।वही खंड 2 में मॉड्यूल 2 यानी कि अंग्रेजी भाषा को छोड़कर अंग्रेजी और हिंदी में प्रश्न सेट किए जाते हैं।
  5. खंड 1, खंड 2 और खंड 3 के मॉड्यूल 1 में प्रत्येक गलत उत्तर पर एक नकारात्मक अंकन किया जाता है।
  6. सत्र 3 का मॉड्यूल 1 यानी कि कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट के अनुसार होता है जोकि क्वालीफाइंग मात्र होता है।
  7. सेक्शन 3 का मॉड्यूल 2 क्वालीफाइंग नेचर का होता है जिसमें स्किल टेस्ट के अनुसार गणना की जाती है।
  8. भाग ए में डीईओ/डीईओ ग्रेड ए के लिए कौशल परीक्षा ली जाती है जो कि अनिवार्य होता है इसमें प्रत्येक घंटे 8000 की डिप्रेशन का डाटा एंट्री का आकलन दिए गए पैसेज के अनुसार शब्दों की सही प्रविष्टि के आधार पर किया जाता है।
  9. यह परीक्षा 15 मिनट की होती है जिसमें अभ्यार्थियों को 2000 से लेकर 2200 डिप्रेशन वाली अंग्रेजी सामग्री दी जाती है जिसे कंप्यूटर पर दर्ज करना होता है।
  10. टाइपिंग टेस्ट: जोकि एलडीसी/जेएसए और अन्य पदों के लिए होता है उसमें हिंदी या अंग्रेजी के माध्यम के अनुसार टाइपिंग टेस्ट होता है।

यदि आप अंग्रेजी माध्यम का चयन करते हैं तो आपकी टाइपिंग स्पीड 35  शब्द प्रति मिनट (W.P.M.) होनी चाहिए तो वहीं यदि आप हिंदी माध्यम का चयन करते हैं तो आपकी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट (W.P.M.) होनी चाहिए।

सत्रअनुभागविषयप्रश्न की संख्याअधिकतम अंक
सत्र 1अनुभाग-Iमैथेमेटिकल अभिक्षमताएं3090 अंक
अभियोग और सामान्य बुद्धिमत्ता का मॉड्यूल-II3090 अंक
अनुभाग-IIअंग्रेजी भाषा और समझ कौशल का मॉड्यूल-I40120 अंक
सामान्य जागरूकता का मॉड्यूल-II2060 अंक
अनुभाग-IIIकंप्यूटर ज्ञान परीक्षा1545 अंक
सत्र 2अनुभाग-IIIकौशल परीक्षा/ टाइपिंग परीक्षा
भाग ए: डीईओएस के लिए कौशल परीक्षा
भाग बी: एलडीसी/ जेएसए के लिए टाइपिंग परीक्षा

SSC CHSL Syllabus in Hindi 2023:

एसएससी सीएचएसएल का सिलेबस कुछ इस प्रकार से है:

SSC CHSL English Syllabus:

  1. Conversion into Direct/ Indirect narration
  2. Spellings/ Detecting mis-spelt words
  3. Synonyms/ Homonyms
  4. Improvement of Sentences
  5. Shuffling of Sentence parts
  6. Antonyms
  7. Active/ Passive Voice of Verbs
  8. Cloze Passage
  9. Idioms & Phrases
  10. One word substitution
  11. Comprehension Passage
  12. Shuffling of Sentences in a passage
  13. Fill in the Blanks
  14. Spot the Error

General Intelligence & Reasoning:

  1. अंकगणित
  2. तर्क और आलंकारिक वर्गीकरण
  3. अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  4. गैर-मौखिक श्रृंखला
  5. कोडिंग और डिकोडिंग
  6. स्टेटमेंट निष्कर्ष
  7. सिलियोलिस्टिक तर्क
  8. शब्दार्थ सादृश्य
  9. प्रतीकात्मक / संख्या सादृश्य
  10. चित्र सादृश्य
  11. शब्दार्थ वर्गीकरण
  12. प्रतीकात्मक / संख्या.
  13. वर्गीकरण
  14. आंकड़े वर्गीकरण
  15. शब्दार्थ श्रृंखला
  16. संख्या श्रृंखला
  17. फिगरल सीरीज़
  18. प्रॉब्लम सॉल्विंग
  19. वर्ड बिल्डिंग
  20. कोडिंग और डी-कोडिंग
  21. संख्यात्मक संचालन
  22. प्रतीकात्मक संचालन
  23. रुझान
  24. अंतरिक्ष अभिविन्यास
  25. अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन
  26. वेन आरेख
  27. छोटे और बड़े अक्षर / नंबर कोडिंग
  28. डिकोडिंग और वर्गीकरण
  29. एंबेडेड आंकड़े
  30. महत्वपूर्ण सोच
  31. इमोशनल इंटेलिजेंस
  32. सोशल इंटेलिजेंस
  33. पासा
  34. दिशा परीक्षण आदि से प्रश्न आ सकते हैं।

General Awareness (सामान्य जागरूकता):

इस श्रेणी में पर्यावरण, सामान्य जागरूकता और साथ ही वर्तमान समय में घटित घटनाएँ और भारत से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते है

इसके साथ ही पड़ोसी देश से सम्बन्धित इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य , सामान्य नीतियाँ जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहेंगे |

SSC CHSL Maths Syllabus:

  1. समय और दूरी
  2. समय और काम
  3. बीजजगणित और प्राथमिक करणी की मूल बीजगणितीय पहचान
  4. रैखिक समीकरण
  5. त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार के केंद्रों के रेखांकन
  6. वृत्त और उसके जीवाओं की स्पर्शरेखा और समानता
  7. एक वृत्त के जीवा द्वारा समांतर कोण
  8. दो या दो से अधिक सामान्य स्पर्शरेखाएँ
  9. वृत्त
  10. त्रिभुज
  11. चतुर्भुज
  12. नियमित बहुभुज
  13. वृत्त प्रिज्म
  14. राइट सर्कुलर कोन
  15. राइट सर्कुलर सिलिंडर
  16. स्फीयर
  17. हेमिस्फेयर
  18. त्रिकोणमितीय अनुपात
  19. बार आरेख और पाई चार्ट
  20. हिस्टोग्राम
  21. ऊँचाई और दूरियाँ
  22. फ्रीक्वेंसी बहुभुज
  23. पूरक कोण
  24. डिग्री और रेडियन माप
  25. आयताकार समानांतर चतुर्भुज
  26. मानक पहचान आदि से प्रश्न आ सकते हैं।

Also Read: SSC CGL Syllabus in Hindi 2023: एसएससी सीजीएल का सिलेबस PDF

SSC CHSL Tier 2 Syllabus in Hindi

SSC CHSL Tier 2 का सिलेबस कुछ इस प्रकार से है:

संख्या पध्दति:

  1. दशमलव और भिन्न
  2. संख्याओं के बीच संबंध
  3. पूर्ण संख्या की गणना

अंकगणितीय संक्रियाएं:

  1. अनुपात और समानुपात
  2. मिश्रण और सम्मिश्रण
  3. ब्याज (साधारण और चक्रवृद्धि)
  4. लाभ और हानि
  5. समय और कार्य
  6. समय और दूरी
  7. छूट, साझेदारी व्यवसाय
  8. वर्गमूल
  9. प्रतिशत
  10. औसत

बीजगणित:

  1. मूल बीजगणितीय
  2. प्राथमिक करणी
  3. रैखिक समीकरणों के ग्राफ

ज्यामिति:

  1. वृत्त और उसकी जीवाएँ
  2. स्पर्शरेखाएँ
  3. त्रिभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
  4. त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समरूपता
  5. वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण
  6. प्राथमिक ज्यामितीय आकृतियों और तथ्यों से परिचित
  7. दो या दो से अधिक वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाएँ।

क्षेत्रमिति:

  1. आयताकार समांतर चतुर्भुज
  2. लंब वृत्तीय शंकु
  3. लंब प्रिज्म
  4. गोला
  5. त्रिभुज
  6. अर्धगोला
  7. वृत्त
  8. चतुर्भुज
  9. नियमित बहुभुज
  10. लंब वृत्तीय बेलन
  11. त्रिभुज या वर्गाकार आधार वाला लंब पिरामिड।

त्रिकोणमिति:

  1. पूरक कोण
  2. त्रिकोणमितीय अनुपात
  3. ऊंचाई और दूरी

सांख्यिकी और प्रायिकता:

  1. हिस्टोग्राम
  2. बार-आरेख
  3. पाई-चार्ट
  4. माध्यिका
  5. बहुलक
  6. सरल प्रायिकताओं की गणना
  7. आवृत्ति बहुभुज
  8. माध्य
  9. केंद्रीय प्रवृत्ति के माप
  10. तालिकाओं और ग्राफ का उपयोग
  11. मानक विचलन

तर्कशक्ति और सामान्य बुद्धिमत्ता (Reasoning):

  1. सिमेंटिक सादृश्यता
  2. वेन आरेख
  3. संख्या श्रृंखला
  4. आरेख श्रृंखला
  5. छिद्रित संबंधी/ पैटर्न- फोल्डिंग और अन्फोल्डिंग
  6. स्पेस ओरिएंटेशन और सिमेंटिक वर्गीकरण
  7. फिगर पैटर्नफोल्डिंग और पूर्णता
  8. प्रतीकात्मक संक्रियाएं
  9. प्रतीकात्मक/संख्या सादृश्यता
  10. चित्रात्मक सादृश्यता
  11. प्रतीकात्मक/संख्या वर्गीकरण
  12. चित्रात्मक वर्गीकरण
  13. संख्यात्मक संक्रिया
  14. एम्बेडेड आकृति
  15. सामाजिक बुद्धिमत्ता
  16. कोडिंग और डी-कोडिंग
  17. क्रिटिकल थिंकिंग
  18. प्रश्न हल करना
  19. भावनात्मक बुद्धिमत्ता
  20. निष्कर्ष निकालना
  21. सिमेंटिक सीरीज

English:

  1. Vocabulary
  2. Antonyms
  3. One word substitution
  4. Synonyms
  5. Idioms & Phrases
  6. Spellings/ Detecting mis-spelt words
  7. Grammar
  8. Sentence structure
  9. Active/ Passive Voice of Verbs
  10. Correct usage
  11. Spot the Error
  12. Improvement of Sentences
  13. Conversion into Direct/ Indirect narration
  14. Shuffling of Sentence parts
  15. Shuffling of Sentences in a passage
  16. Cloze Passage
  17. Comprehension Passage To test comprehension.

General Awareness:

  1. भूगोल
  2. आर्थिक दृश्य
  3. सामान्य नीति
  4. भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित विशेष रूप से संबंधित इतिहास
  5. संस्कृति

Computer Knowledge:

  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
  • विंडोज एक्सप्लोरर
  • मेमोरी ऑर्गनाइजेशन
  • बैक-अप डिवाइस
  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
  • इनपुट/आउटपुट डिवाइस
  • कंप्यूटर मेमोरी
  • विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम
  • पावरपॉइंट
  • MS एक्सेल
  • MS वर्ड
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
  • डाउनलोड करना
  • वेब ब्राउज़ करना
  • ई-मेल खाता प्रबंधन
  • सर्च करना
  • ई-बैंकिंग
  • अपलोड करना
  • नेटवर्किंग डिवाइस और प्रोटोकॉल
  • नेटवर्क और सूचना सुरक्षा खतरे (जैसे हैकिंग, वायरस, वर्म्स, ट्रोजन, आदि)
  • और निवारक उपाय

SSC CHSL Syllabus in Hindi PDF:

446 KB

SSC CHSL Preparation Tips in Hindi:

SSC CHSL Preparation Tips in Hindi

एसएससी सीएचएसएल 2023 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम इस परीक्षा की परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, सर्वोत्तम किताबें जो सीएचएसएल के लिए महत्वपूर्ण है और साथ ही साथ पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट के बारे में गहराई से अध्ययन करना चाहिए।

इसके साथ ही परीक्षा की तैयारी में लगे अभ्यार्थियों को एक सुनियोजित रणनीति तैयार करनी चाहिए ताकि उन्हें प्रिपरेशन करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

आप जितना ज्यादा अधिक मॉक टेस्ट देंगे, परीक्षा पैटर्न को समझेंगे और सिलेबस के अनुसार तैयारी करेंगे उतना ही आपके लिए यह फायदेमंद होगा।

कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जो एसएससी सीएचएसएल की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए फायदेमंद साबित होगा:

  1. सर्वप्रथम एसएससी सीएचएसएल 2023 का परीक्षा पैटर्न अच्छे से समझ लें।
  2. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए सबसे अच्छी किताबें और स्टडी मैटेरियल तैयार रखें
  3. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर ले और उन्हें हल करने का प्रयास करें।
  4. परीक्षा की तैयारी करने के बाद जितना ज्यादा हो सके मॉक टेस्ट दे।
  5. एक स्टडी प्लान बनाए और उन्हें सख्ती से पालन करें।
  6. परीक्षा में होने वाले तनाव से बचने के लिए स्वास्थ्य दिनचर्या, योग, प्राणायाम और पौष्टिक भोजन करें।
  7. परीक्षा से पहले नकारात्मक विचारों से दूर रहें और सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा देवें।

Conclusion:

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी SSC CHSL Exam Pattern in Hindi और SSC CHSL Syllabus in Hindi आपको पसंद आई होगी, यदि आपके मन में इस विषय से संबंधित कोई भी प्रश्न है, तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।

हम आपके सवालों के जवाब देने का पूरा प्रयत्न करेंगे साथ ही साथ हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

FAQ:

SSC CHSL का परीक्षा कब होगा 2023?

SSC CHSL का परीक्षा 2 अगस्त 2023 से 22 अगस्त 2023 तक आयोजित की जाएगी।

SSC CHSL का फॉर्म कब आएगा 2023?

एसएससी सीएचएसएल का फॉर्म 9 मई से शुरू होगी और जिसकी अंतिम तिथि 8 जून 2023 है, अतः जिन अभ्यार्थियों को इस परीक्षा में शामिल होना है वह 9 मई 2023 से परीक्षा फॉर्म में के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SSC CHSL स्तरीय 1 में कितने अंक चाहिए?

एसएससी सीएचएसएल स्तरीय 1 में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे जिससे कि वे tier-2 के लिए क्वालीफाई कर पाए।

SSC CHSL 2023 में कितनी सीटें है?

एसएससी सीएचएसएल 2023 में कुल 4500 विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

SSC CHSL में कितने एग्जाम होते हैं?

एसएससी सीएचएसएल में दो प्रमुख एग्जाम होते हैं Tier 1 और Tier 2 इसके साथ ही Tier 3 में Skill Based की परीक्षा का आयोजन भी किया जाता है।

SSC CHSL में कितनी सैलरी मिलती है?

SSC CHSL की सैलरी विभिन्न प्रकार के पदों के अनुसार सुनियोजित की गई है फिर भी एक अनुमान के अनुसार सीएचएसएल में सैलरी ₹19900 से शुरू होकर ₹25500 तक होती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!