नमस्कार दोस्तों पिछले आर्टिकल में आपने समझा कि E-Mail Kya Hai और ई-मेल से जुड़े सभी प्रकार के तथ्यों के बारे में गहराई से अध्ययन किया, आज हम आपको टेलीकॉम सर्विसेज Telecom Services Kya Hai यानी कि दूरसंचार सेवाएं क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Highlights:
- टेलीकॉम सर्विसेज क्या है
- टेलीकॉम के विभिन्न सर्विसेज क्या है?
चलिए सबसे पहले आप को समझाते हैं कि टेलीकॉम सर्विसेज क्या है Telecom Services in Hindi
1. Telecom Services Kya Hai:
हम सभी आज के युग में टेलीकॉम का किसी न किसी रूप में उपयोग तो कर ही रहे हैं, टेलीकॉम वह सेवा होती है जो पूरे विश्व में बिजनेस और अन्य व्यवहार करने के लिए सभी Information को एक स्थान से दूसरे स्थान तक बहुत ही तेज गति से पहुंचाने का कार्य Electronic Device की मदद से करती है।
आपको बता दें कि यह Telecom Services सभी इंडस्ट्री, Business, और अन्य क्षेत्रों के लिए रीड की हड्डी माना गया है, इसके बिना बहुत सारे कार्यों का सफल हो पाना असंभव है।
इसके साथ ही भारत में Telecom Services का आरंभ भारत सरकार के द्वारा सन 1999 टेलीकॉम नीति Telecom Policy के तहत बनाया गया था और इसे 2004 में विस्तृत रूप दिया गया।
2. टेलीकॉम के विभिन्न सर्विसेज:
Telecom services के द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सर्विसेज निम्नलिखित है:
- Cellular Mobile Services
- Fixed Line Services
- Radio Paging Service
- Cable Service
- Very Small Aperture Terminal – VSAT
- Direct To Home
Cellular Mobile Services:
आज के समय में इस सेवा का उपयोग बहुत तेज गति से किया जा रहा है और टेलीकॉम सर्विसेज में यह एक जाना माना नाम है, यह एक प्रकार का तार रहित यानी कि Cordless Device डिवाइस है जिसे मोबाइल फोन भी कहते हैं।
इसमें यूजर बहुत ही ज्यादा दूर-दूर तक फैले हुए होते हैं और cellular mobile की मदद से एक दूसरे के साथ connect हो सकते हैं। सेल्यूलर मोबाइल सर्विसेज में कुछ सेवाएं भी शामिल है जो इस प्रकार हैं:
- Making call and receiving call
- Exchange of messages
- PCO
- Internet
- Data Services
इन सभी प्रकार की सेवा को प्राप्त करने के लिए एक Mobile Device और किसी भी कंपनी के द्वारा प्रदान की जाने वाली कनेक्शन लेना होता है, जिसके बाद कोई भी यूजर इन सर्विसेस को उपयोग कर सकता है।
Also Read: Digital Payment Kya Hai डिजिटल पेमेंट के प्रकार
Fixed Line Services:
Fixed line services का मतलब होता है उस Telecom Service से जिसमें Transmission करने के लिए पूरे विश्व भर में मेटल के तारों या Fibre Optics जैसे टेलीफोन लाइन का जाल बिछाया जाता है इसके साथ ही यह सेवा Mobile Service से थोड़ा सा अलग होता है।
इस सर्विस में Transmission के लिए स्थाई लाइन का प्रयोग किया जाता है तो वही मोबाइल सर्विस में Radio Waves का प्रयोग होता है, इस प्रकार की सेवा Voice, Non-Voice और डाटा सर्विसेज को शामिल किया जाता है,
जिससे कि पूरे विश्व में इंफॉर्मेशन का आदान-प्रदान हो सके। कॉल को भेजने और Receive करने के लिए विभिन्न स्थानों पर फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लगाया जाता है।
Radio Paging Service:
रेडियो पेजिंग सर्विस में Pager नाम के Device का उपयोग किया जाता है और इस Pager को हम Beeper के नाम से भी जानते हैं, यह एक प्रकार का Cordless (तार रहित) Telecom Device होता है।
इस सेवा का उपयोग Message को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने के लिए किया जाता है। जिसमें ध्वनि, अंक और अल्फा अंक को शामिल किया जाता है।
Cable Service:
यह एक प्रकार का Media Service है जोकि मनोरंजन के सेवाएं उपलब्ध कराता है, इस प्रकार की सेवा प्रदान करने वाली कंपनी को Licensed Area of Operation में शामिल करती है, इसके साथ ही यह सेवा स्थाई लाइन सेवा के समान रूप से संचारित होती दिखाई देती है।
Very Small Aperture Terminal – VSAT:
यह एक प्रकार का Satellite पर आधारित Transmission Method है जिसका उपयोग घरेलू और व्यवसाय दोनों प्रकार के यूजर कर सकते हैं। VSAT की सुविधा का उपयोग करने के लिए एक बॉक्स की आवश्यकता होती है जोकि एक ट्रांसरिसीवर Transceiver के जरिए यूजर के कंप्यूटर और Outside Antenna के साथ Connect होता है
Transceiver, Satellite Transponder को सिग्नल भेजने और प्राप्त करने का कार्य करता है। Sender के माध्यम से भेजा गया Message Satellite से होते हुए Receiver तक पहुंचता है।
इस प्रकार की सेवाओं का उपयोग मुख्य रूप से Tele Medicine, Market Rates, Tele Education इत्यादि क्षेत्रों में किया जाता है VSAT एक सक्षम और बहुत तेज गति से कार्य करने वाला टेलीकॉम सर्विस है.
जिसकी वजह से देश के विभिन्न क्षेत्रों में इसका उपयोग किया जाता है और इसे बाधारहित Uninterrupted Method भी कहते हैं।
Also Read: इंटरनेट बैंकिंग (E-Banking) क्या है? लाभ और हानियाँ
Direct To Home:
यह भी एक प्रकार से Media आधारित Telecom Service है, जिसके जरिए टीवी स्क्रीन पर बड़ी संख्या में चैनल प्राप्त किए जाते हैं, इस प्रकार की सेवा सेल्यूलर कंपनियों के द्वारा पहुंचाई जाती है।
किसी भी उपयोगकर्ता User को यह सेवा प्राप्त करने के लिए एक छोटा सा डिश एंटीना और एक सेटअप बॉक्स खरीदना पड़ता है.
आपको बता दें कि यह एक प्रकार से तार रहित Cordless Technique है जिसकी वजह से TV पर सभी प्रोग्राम Satellite की मदद से डायरेक्ट प्रसारित होते हैं।
DTH के सेवाओं की Picture and Sound Quality पूरे विश्व में उपलब्ध होने वाले अन्य सभी Telecom Service से कहीं ज्यादा बेहतर है, User अपने घर में बैठकर बढ़िया क्वालिटी में मनोरंजन का आनंद ले सकता है.
इसके साथ ही यह दूरस्थ इलाकों के लिए बहुत ही बढ़िया और कारगर सेवा है क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार की लंबे-लंबे केबल की आवश्यकता नहीं होती है।
DTH की सेवा का उपयोग करने वाले को केवल उतना ही भुगतान करना पड़ता है जितना कि वह चैनल और सेवाओं का प्रयोग कर रहा है।
Conclusion:
अभी आपने समझा कि टेलिकॉम सर्विस क्या है और इसके विभिन्न प्रकार के सर्विसेज के बारे में अच्छे से जानकारी ली उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आयीं होगी |
FAQ:
टेलीकॉम सेवाएं क्या होती है?
हम सभी आज के युग में टेलीकॉम के किसी न किसी सेवा कर उपयोग तो कर ही रहे हैं टेलीकॉम वह सेवा होती है जो पूरे विश्व में बिजनेस और अन्य व्यवहार करने के लिए सभी Information को एक स्थान से दूसरे स्थान तक बहुत ही तेज गति से पहुंचाने का कार्य Electronic Device की मदद से करता है।
दूरसंचार को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
दूरसंचार को अंग्रेजी में Telecommunication कहते हैं, जिसका अर्थ होता है संचार करने कि एक प्रणाली जिसके माध्यम से हम किसी स्थान से दुसरे स्थान तक हमने संदेश भेज सकते है.
Telecom को हिंदी में क्या कहते है?
Telecom को हिंदी में दूर संचार कहते है.
दूरसंचार कब शुरू हुआ?
इंग्लैंड की ओरिएंटल टेलीफोन कंपनी लिमिटेड को कोलकाता, मुम्बई, चेन्नई (मद्रास) और अहमदाबाद में टेलीफोन एक्सचेंज खोलने के लिए सन्न 1881 में एक लाइसेंस दिया, जिसकी वजह से 1881 देश में पहली टेलीफोन सेवा की स्थापना हुई।
भारत में दूरसंचार की शुरुआत कब हुई?
भारत में दूरसंचार का आरंभ भारत सरकार के द्वारा सन 1999 टेलीकॉम नीति Telecom Policy के तहत बनाया गया था और इसे 2004 में विस्तृत रूप दिया गया।
दूरसंचार निगम के जनक कौन थे?
दूरसंचार कंपनी के “पिता” एलएम एरिक्सन है

Hey Guys! This is Aditya Agrawal Who loves to Watch Movies, TV Shows, and TV Series and also likes to give updates related to TV Series. Hope You Will Enjoy it.