Warehouse Kya Hai: अर्थ, परिभाषा, प्रकार

हम सभी तो यह जानते हैं कि सभी वस्तुएं सभी स्थान पर एक ही समय पर मौजूद नहीं रह सकती है जैसे कि आम एक निश्चित मौसम में उगने वाला फल है और इसकी मांग हमारे देश के अलावा अन्य देशों में भी रहती है।

जिसकी वजह से आम की पूर्ति करने के लिए इसे आवश्यक मौसम के समय इसे भंडारगृहों Warehouse में रखा जाता है।

इस आर्टिकल में आप समझेंगे कि भंडारण यानी कि वेयरहाउस क्या होता है?

भंडारण क्या है Warehouse Kya Hai:

अगर Warehouse को आसान शब्दों में समझे तो इसका अर्थ होता है एक विशेष रूप से बने भवन से है, जहां पर कच्चा माल, अर्ध निर्मित माल और अन्य प्रकार की निर्मित माल को सुरक्षित ढंग से रखा जाता है।

वेयरहाउस का मुख्य उद्देश्य उत्पादन से लेकर उपभोग तक वस्तुओं की गुणवत्ता और उपयोगिता को सुरक्षित बनाए रखना है।

Warehouse Ki Paribhasha:

वेयरहाउस कि परिभाषा कुछ इस प्रकार से है:

“भण्डारगृह से आशय एक ऐसे स्थान से है जहाँ पर करने अथवा निर्मित माल को भावी विक्रय हेतु सुरक्षित रखा जाता है।”

“भण्डारगृह देशी तथा अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार से सम्बन्धित माल के संग के लिए नियमित रूप से निर्मित भवन है।”

Also Read: Jivan Bima Kya Hai, उद्देश्य, सिद्धांत, विशेषताएं

Warehousing Kya Hota Hai और इसकी परिभाषा समझने के बाद चलिए समझते है इससे किस प्रकार से लाभ होता है

Warehouse Ke Labh (Benefit of Warehouse in Hindi):

Warehouse Ke Labh व कार्य निम्नलिखित है:

  1. माल का संग्रह:
  2. वस्तुओं की सुरक्षा
  3. उपयोगिता का सृजन
  4. कीमतों में स्थिरता
  5. वित्त प्रबंधन की सुविधा
  6. मांग और पूर्ति के मध्य संतुलन बनाए रखना

माल का संग्रह:

किसी भी पदार्थ या माल का संग्रह करना भंडारण का प्रमुख कार्य है, यानी कि उन वस्तुओं को भंडार करके रखा जाता है जिनकी आवश्यकता वर्तमान समय में नहीं होती है उत्पादकों की दृष्टि से इनकी आवश्यकता आने वाले भविष्य में हो सकती है।

उदाहरण के लिए फल, अंडे, सब्जियां, आलू, मक्खन इत्यादि।

वस्तुओं की सुरक्षा:

वेयरहाउस में वस्तुओं को रखने से सभी प्रकार के मौसम जैसे कि गर्मी, बारिश, ठंड, नमी, कीट इत्यादि से सुरक्षा मिल जाती है, वस्तुओं की बनावट और उनकी प्रकृति के अनुसार ही Warehouse का निर्माण किया जाता है।

उपयोगिता का सृजन:

माल गोदाम में उपयोगिता का सृजन का एक महत्वपूर्ण साधन है, जैसे कि कुछ वस्तुएं ऐसी होती हैं जो भविष्य में ऊंची कीमतें दे सकती है इन्हें अधिक समय तक स्टोर करके रखा जाता है जैसे कि तंबाकू, गुड, शराब तथा चावल आदि।

कीमतों में स्थिरता:

वेयरहाउस कीमतों में स्थिरता लाने के लिए महत्वपूर्ण साधन है, जोकि कीमतों में समान प्रक्रिया के साथ कार्य करता है विशेष रुप से जब मार्केट में कीमतों में कमी होती है।

इसकी वजह से सभी कृषक अपनी उपज का अच्छा दाम प्राप्त कर सकते हैं।

वित्त प्रबंधन की सुविधा:

Warehouse की मदद से हम भंडार गृह में रखी वस्तुओं का वित्त प्रबंधन भी कर सकते हैं इस प्रकार का प्रबंधन बहुत ही ज्यादा उपयोगी और वित्त के स्रोत के रूप में कार्य करती है।

मांग और पूर्ति में संतुलन बनाए रखना:

वेयरहाउस का प्रमुख गुण या होता है कि यह समय के साथ वस्तुओं का संग्रह करता है जिसके वजह से जब किसी वस्तु की पूर्ति अधिक होती है तब उस समय उन वस्तुओं को निकाला जाता है जब उनकी मांग अधिक होती है

और जब वस्तुओं की पूर्ति कम होती है तब उन वस्तुओं का अभाव होता है तो इस प्रकार से मांग और पूर्ति के मध्य संतुलन स्थापित किया जाता है।

Warehousing Ke Prakar:

Warehousing Ke Prakar है, जो कि कुछ इस प्रकार से है:

निजी भंडारण:

जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है इस प्रकार के वेयरहाउस में निजी व्यक्तियों या संस्थाओं के द्वारा माल को रखने के लिए बनाया गया है जिसके वजह से इसे निजी भंडारण कहते हैं।

इस प्रकार के भंडारण के उपयोग बड़े थोक व्यापारी और बड़े निर्माताओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के वस्तुओं या माल को रखने के लिए किया जाता है।

इन वेयरहाउस के निर्माण और रखरखाव में बहुत ही ज्यादा खर्च होता है।

सार्वजनिक भंडारण:

इस प्रकार के वेयरहाउस का उपयोग बड़े शहरों में जनता के माल को रखने के लिए किया जाता है जिसके वजह से इसे कर मुक्त भंडार गृह भी कहा जाता हैं।

सार्वजनिक भंडारण में निजी, सहकारी सहकारी और सार्वजनिक तीनों में से कंपनी का किसी भी एक का स्वामित्व हो सकता है। इस प्रकार के भंडार साधारण और विशेष दोनों होते हैं।

सरकारी भंडारण:

इस प्रकार के Warehouse केंद्र और राज्य सरकार या संस्थाओं के अंतर्गत आते हैं जैसे कि नगर पालिका, महापालिका, जिला परिषद आदि।

सरकारी भंडारण दो प्रकार के होते हैं:

  1. जिनमें केवल सरकारी पदार्थ रखे जाते हैं
  2. दूसरे में जनता के लिए पदार्थ और माल भी रख सकते हैं।

बंधक भंडारण:

इस प्रकार के भंडारण में सरकार को उनके यहां रखे माल या पदार्थ में आयात कर देने का बांड भर दिया जाता है तो ऐसे भंडार को बंधक भंडारण कहते हैं। इनका संचालन सरकार के बनाए गए नियमों के अनुसार होता है।

शीत भंडारण:

इस प्रकार के भंडारण में अपनी इच्छा के अनुसार तापमान को नियंत्रित करने के लिए मशीन लगाई जाती है यानी कि ऐसे वेयरहाउस में इस प्रकार के पदार्थ रखे जाते हैं कि साधारण तापमान में वह खराब हो जाते हैं जैसे कि फल, दूध, सब्जी आदि।

Also Read: Bajar Kya Hai बाजार के बारे में पूरी जानकारी

Warehouse ki Visheshtayen वेयरहाउस कि विशेषताएं:

Warehouse ki Visheshtayen होती है जो कि इस प्रकार से है:

सुरक्षा:

सभी प्रकार के पदार्थ और माल को उचित देखरेख और सुरक्षा की जरूरत होती है जोकि वेयरहाउस की मदद से आसानी से पूरी हो जाती है गर्मी, नमी, कीड़े-मकोड़े आग पानी आदि से माल को पूरी पूरी सुरक्षा मिल जाती है।

आवागमन की सुविधा:

सभी प्रकार के वेयरहाउस का निर्माण ऐसे स्थान पर किया जाना चाहिए जहां पर आवागमन यानी कि आने जाने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो यानी कि माल या पदार्थों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सके।

उचित देखभाल:

Warehouse की मदद से हम पदार्थों को उचित देखभाल करके उन्हें खराब होने से बचा सकते हैं।

नियंत्रण:

वेयरहाउस वस्तुओं की पहचान देखरेख के लिए अनुभवी और कुशल प्रशिक्षित अधिकारी का होना आवश्यक है जिसकी मदद से वह पूरे वेयरहाउस को नियंत्रित कर सके।

कम खर्चा:

एक आदर्श वेयरहाउस वह होता है जो कि बहुत ही कम खर्चों में बनकर तैयार हो जाता है ताकि सभी लोग इसका लाभ उठा सकें।

Conclusion:

मुझे उम्मीद है कि वेयरहाउस क्या है और इससे जुडी सभी प्रकार कि जानकारी आपको पसंद आई होगी.

वेयरहाउस से आप क्या समझते हैं?

अगर Warehouse को आसान शब्दों में समझे तो इसका अर्थ होता है एक विशेष रूप से बने भवन से है, जहां पर कच्चा माल, अर्ध निर्मित माल और अन्य प्रकार की निर्मित माल को सुरक्षित ढंग से रखा जाता है।

वेयर हाउस कितने प्रकार के होते हैं?

वेयर हाउस 5 प्रकार के होते हैं:
निजी भंडारण
सार्वजनिक भंडारण
सरकारी भंडारण
बंधक भंडारण
शीत भंडारण

वेयरहाउस को हिंदी में क्या कहते हैं?

वेयरहाउस को हिंदी में भंडारणगृह कहते है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!