साउथ सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता प्रभास और अदिपुरुष की को-स्टार कृति सेनन के बीच डेटिंग का समाचार आ रहा है. अनेकों वजहों से इन दोनों की डेटिंग से जुड़ी अफवाहें बनी रही हैं.
साउथ सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता प्रभास और अदिपुरुष की को-स्टार कृति सेनन के बीच डेटिंग का समाचार आ रहा है. अनेकों वजहों से इन दोनों की डेटिंग से जुड़ी अफवाहें बनी रही हैं.
Image Credit: Prabhas Instagram
उन्होंने बताया है कि बाहुबली अभिनेता के जीवन में कोई लड़की नहीं है। वह अभी सिंगल है।
उन्होंने बताया है कि बाहुबली अभिनेता के जीवन में कोई लड़की नहीं है। वह अभी सिंगल है।
Image Credit: IMDB
वहीं बीते दिनों प्रभास के साथ डेटिंग की अफवाहों पर कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर कहा था, 'ना तो यह प्यार है, और ना ही पीआर.
वहीं बीते दिनों प्रभास के साथ डेटिंग की अफवाहों पर कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर कहा था, 'ना तो यह प्यार है, और ना ही पीआर.
Image Credit: Kriti Sanon Instagram
हमारा भेड़िया रियलिटी शो पर कुछ ज्यादा ही वाइल्ड हो गया था. उनके मजाक के बाद कुछ लोगों ने अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया था.
हमारा भेड़िया रियलिटी शो पर कुछ ज्यादा ही वाइल्ड हो गया था. उनके मजाक के बाद कुछ लोगों ने अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया था.
Image Credit: Kriti Sanon Instagram
इससे पहले की कुछ पोर्टल मेरी शादी की तारीख बता दें आपकी गलतफहमी दूर किए देती हूं. यह सारी अफवाहें निराधार हैं.'
इससे पहले की कुछ पोर्टल मेरी शादी की तारीख बता दें आपकी गलतफहमी दूर किए देती हूं. यह सारी अफवाहें निराधार हैं.'