फैन्स के लिए काफी लोकप्रिय रहने वाला show तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सितारे लगता है गर्दिश में हैं, 

Image Credit: IMDB

इसीलिए एक के बाद एक सितारे इस शो को छोड़ कर जा रहे है 

Image Credit: IMDB

दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा जैसे बड़े कलाकारों ने यह show छोड़ने के बाद डायरेक्टर मालव राजदा ने भी यह show छोड़ दिया है

Image Credit: shailesh lodha Instagram

मालव राजदा ने पिछले 14 सालों से इस show को डायरेक्ट कर रहे है और उनके द्वारा लिया गया यह निर्णय यकीनन सभी को हैरान कर दिया है 

image credit: malav rajda instagram

ऐसा अनुमान है कि डायरेक्टर मालव राजदा और प्रोडक्शन हाउस के बीच अनबन चल रही थी, परन्तु मालव राजदा ने इन सभी अनुमानों को पूरी तरह खारिज कर दिया. 

image credit: IMDB

मालव राजदा ने कहा- आप अगर अच्छा काम करते हैं तो टीम में क्रिएटिव डिफ्रेंस होना आम बात है. लेकिन ये शो को बेहतर बनाने के लिए होता है. 

image credit: malav rajda instagram

प्रोडक्शन हाउस के साथ मेरी कोई अनबन नहीं हुई है. शो और असित भाई (शो के प्रोड्यूसर) का मैं आभारी हूं.